केजरीवाल के राजनीतिक गुरू अन्ना हजारे ने कहा “उनकी गिरफ्तारी उनके कृत्य के कारण…”

केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गुरुवार रात 9.15 बजे उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उनके राजनीतिक गुरू अन्ना हजारे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल जिसने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने साथ मिल कर काम किया था और उसके बाद उन्होंने शराब नीति बनाई… इसका मुझे दुख हुआ… उनकी गिरफ्तारी उनके कृत्य के कारण ही हुई है।”

आप के कार्यकर्ता का जगह-जगह प्रदर्शन

दिल्ली में आप के कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस ने दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में भारी पुलिसबल तैनात किया है।

सीएम ममता बनर्जी ने गिरफ्तारी की निंदा

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन के नेता आज चुनाव आयोग से मिलकर निशाना बनाने और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आपत्ती जाताएंगे।

AAP सांसद संदीप पाठक: दिल्ली की जनता अपने वोट से…

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि, “हमने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। कल रात से ही पार्टी नेताओं को नजरबंद करना शुरू कर दिया था। आज सौरभ और आतिशी को हिरासत मे लिया गया है। दिल्ली की जनता अपने वोट से जवाब देगी…”

रात 9.15 बजे ED ने केजरीवाल को निवास से किया था गिरफ्तार

आपको बता दे केजरीवाल को आवकारी घोटाले के मामले में ED ने लगातार समन पर समन भेजे थे। केजरीवाल ने इन सब समन को अवैध करार देते हुए ED के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। 9 समन के बाद बीत गुरुवार (21 मार्च)  रात 9.15 बजे ED ने उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें…

केजरीवाल की दिन में 2.30 बजे PMLA कोर्ट में होगी पेशी, ED मांगेगी 10 दिन की रिमांड
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।