IPL 2024:हेड की बल्लेबाजी और टी. नटराजन की गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से रौंदा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 35 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में खेला गया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई कर जीत की नीव रखी।

IPL 2024: हैदराबाद के लिए जहां हेड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं दिल्ली की ओर से मैकगर्क ने 15 गेंदों पर पचासा जड़ टीम की उम्मीदों को कायम रखा। लेकिन अंत में हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स का किला भेदते हुए 67 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

हेड और अभिषेक ने दी हैदराबाद को ठोस शुरुआत

IPL 2024: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए महज 38 गेंदों में 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में फसा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा (46 रन) और एडन मार्करम (1 रन) को पवेलियन वापस भेज दिया।जबकि अपने अगले ओवर में कुलदीप ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड (89 रन) को भी शतक से पहले आउट कर पवेलियन भेज दिया।

वहीं हेनरिक क्लासेन (15 रन) बनाकर सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद नितिश रेड्डी और शाहबाज अहमद की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि नितिश रेड्डी (37 रन) के पवेलियन लौटने के बाद शाहबाज अहमद (नाबाद 59 रन) ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला आईपीएल अर्धशतक ठोक दिया। सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन तीसरी बार ढाई सौ रनों का आंकड़ा पार करते हुए 266 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक एक सफलता हाथ लगी।

 

IPL 2024: विशालकाय पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (16 रन) और डेविड वॉर्नर (1 रन) बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बावजूद युवा बल्लेबाज जैक-फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए महज 30 गेंदों में 84 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। जैक-फ्रेजर ने 18 गेंदों में 65 रनों की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, अभिषेक पोरेल 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 35 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। ललित यादव 7 और अक्षर पटेल 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। कुलदीप यादव और एनरिच नॉर्त्जे बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। वहीं, मुकेश कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे।

IPL 2024: हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट टी. नटराजन ने लिए। जबकि मयंक मारकंडे और नीतीश रेड्डी को दो दो सफतलाएं हाथ लगी। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को एक एक सफलता प्राप्त हुई।

 

प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2024:आपको बता दें कि दिल्ली की टीम इस हार के साथ आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने दूसरे स्थान अपना कब्जा कर लिया है।

मैन ऑफ द मैच

IPL 2024: हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इंपैक्ट सबः पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, राशिख दार सलाम, सुमित कुमार।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: राहुल-डिकॉक के आगे चेन्नई के गेंदबाज हुए चित्त लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा
Pm Modi: पीएम मोदी राहुल और अखिलेश पर भड़के, बोले फिल्म की शूटिंग चल रही है

By Poline Barnard