IPL 2024:पंजाब और गुजरात के बीच आज होगी कांटे की टक्कर ,जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आज सुपर सनडे में डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 17 का 37 वां मुकाबला और सुपर सनडे के डबल डेकर मुकाबले का दूसरा मुकबाला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2024: इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब और गुजरात की टीम एक-दूसरे के ऊपर नीचे खड़ी है। गुजरात की टीम 7 मैचों में से 3 जीत के साथ आठवें और पंजाब किंग्स की टीम 7 मैचों में से 2 जीत के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट

 

IPL 2024: महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम के मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, जिससे नमी का फायदा उठाया जा सके। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा तेज गेंदबाज विकेट लेते हुए नजर आते हैं। इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ये स्टेडियम और मैदान नया है। 170 से 180 रन ही जीत के लिए काफी होंगे।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में 4 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से पंजाब ने 2 और गुजरात ने भी 2 मैच अपने नाम किए हैं। यानी टक्कर बराबरी की रही है। पंजाब की टीम अपने घर पर खेलेगी, इसका भी फायदा उसे मिल सकता है। अब मुल्लांपुर में जो टीम जीत हासिल करती है वो हेड टू हेड आंकड़ों में आगे निकल जाएगी।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: चंडीगढ़ का मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। मैच शुरू होने से पहले आज का तापमान 30 से 35 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के अंत तक यह 24 से 18 डिग्री तक गिर जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। आर्द्रता का प्रतिशत 30 से अधिक नहीं रहेगी। रात में यह 18-19 फीसदी रहेगा। AccuWeather के अनुसार, हवा की गुणवत्ता अस्वास्थ्यकर रहेगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11

IPL 2024: पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा

गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान,

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: राहुल-डिकॉक के आगे चेन्नई के गेंदबाज हुए चित्त लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा
IPL 2024:कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला ,जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

By Poline Barnard