IPL 2024: LSG की पंजाब किंग्स से भिड़ंत आज, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

LSGvPBKS

IPL 2024 का 11वाँ मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ को भी राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।

हेड टू हेड आंकड़े

लखनऊ और लखनऊ दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें लखनऊ दो मैच जीतकर आगे है। वहीं, पंजाब को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है।

पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से ये बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। गेंदबाज यहां विकेट लेने के लिए भी तरस जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए गेंदबाज शायद ही ज्यादा दबदबा बना पाएं। शाम को होने वाले मैच में ड्यू का रोल अहम हो सकता है. विशेष रूप से दोनों टीम स्पिन गेंदबाजी पर काफी निर्भर कर सकते हैं

अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60 फीसदी और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं।

मौसम का मिजाज

मैच शुरू होने पर लखनऊ में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। बाद में मैच के दौरान यह 27 डिग्री तक थोड़ा ठंडा हो जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि ह्यूमिडिटी 40% से ऊपर नहीं जाएगी।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक।

पंजाब संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

 

ये भी पढ़ें…

Punjab: सीएम भगवंत मान नवजात बच्ची को लेकर आए घर, बेटी के नाम का हुआ खुलासा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।