IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को मिल गया नया कप्तान, वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेगी नई जिम्मेदारी

IPL 2024 के बिगुल बजने में महज 17 दिन बाकी है। लीग का पहला मैच 22 मार्च को उद्घाटन मैच के रूप में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि सनराईजर्स हैदराबाद अपने कप्तान को बदल सकती है। अब एडेन मार्करम से कप्तानी लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दी जा सकती है।

पैट कमिंस बनेंगे सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान

रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी बदलाव इसलिए कर रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पैट कमिंस को नया कप्तान बनाने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो एडेन मार्क्रम के हाथों से कप्तानी चली जायेगी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पिछली नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया था। पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलियाई नेशनल टीम में मुख्य कोच डेनियल विटोरी के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जिससे कप्तान के रूप में नियुक्त होने की संभावना बढ़ जाती है।

कमिंस ऑस्ट्रेलिया को 2 ICC ट्रॉफी जीता चुके

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 ICC खिताब जिताएं है। उनकी कप्तानी में टीम ने नवंबर 2023 में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उससे पहले जून में भारतीय टीम को ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती थी। कमिंस की कप्तानी स्किल को देखते हुए ही सनराइजर्स ने उन्हें कप्तानी देने की जिम्मेदारी सौंपी है।

बॉलिंग कोच डेल स्टेन भी लेंगे ब्रेक?

टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन भी ब्रेक लेना चाहते हैं, ऐसे में उन्होंने अपनी कोचिंग सेवाएं खत्म करने का आग्रह किया है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 इंटरनेशनल मुकबले खेले है। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते थे।

संन्यास लेने के बाद डेल स्टेन कोचिंग स्टाफ का ही हिस्सा बन गए। इस सीजन ब्रेक लेने के बाद उनके अगले साल वापसी की उम्मीद है। ऐसे में फ्रैंचाइजी अब नए बॉलिंग कोच की तलाश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभा सकते है।

सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वॉड

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यम

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: मिशन 400 पार… BJP की पहली लिस्ट जारी, किसको मिला टिकट
Arvind Kejriwal: ईडी के 8वें समन को लेकर क्या बोले दिल्ली सीएम? 12 मार्च तक के लिए मांगा समय

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।