PM Modi in Telangana:”मैं हूं मोदी का परिवार…” कैंपेन से की 2024 चुनाव की शुरूआत, लालू यादव पर बरसे मोदी

PM Modi in Telangana

तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जनसभा में पीएम मोदी ने  “मैं हूं मोदी का परिवार…” कैंपेन से की 2024 चुनाव की शुरूआत…”

पीएम मोदी: मेरा जीवन खुली किताब…

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ” मेरा जीवन खुली किताब जैसा है। मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं। मेरी पल पल की खबर देश रखता है। कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए।”

पीएम मोदी: मेरा भारत-मेरा परिवार…

उन्होंने आगे कहा कि “यह प्यार…एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था। एक सपना लेकर चला था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल पल सिर्फ आपके लिए होंगे। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होगा। जिंदगी खफा दूंगा आपके सपनों को पूरा करने के लिए, इसलिए देश के कोटि-कोटि के लोग मुझे अपना मानते हैं, अपना परिवार मानते हैं। इसलिए देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, जिसमें युवा, बेटियां, बुजुर्ग सभी हैं। जिनका कोई नहीं है, उनके मोदी हैं, और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार, इसी भावना का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा। इसके बाद पीएम मोदी ने जनता से नारे लगवाए- ‘मैं हूं मोदी का परिवार’।

पीएम मोदी: ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे…

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे के लोग हैं।”

पीएम मोदी:भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है। कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।”

इसके बाद राजद प्रमुख लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया।

राजद अध्यक्ष लालू यादव: मोदी हिंदू नहीं हैं… ‘ये मोदी है क्या?

इससे पहले आपको बता दें की राजद अध्यक्ष लालू यादव ने जन विश्वास रैली के दौरान आरोप लगाते हुए कहा था कि “नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं। ‘ये मोदी क्या है, ये मोदी कोई चीज है क्या। ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। अरे भाई तुम बताओ न तुमको परिवार में क्यों कोई संतान नहीं है। तुम बताओ तुमको संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले को बोलता है कि परिवारवाद है, ये लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं। तुम्हारे पास परिवार नहीं है, तुम हिंदू भी नहीं है।”

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: वाराणसी से मोदी, गांधीनगर से अमित शाह… बीजेपी ने की अपनी पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को मिल गया नया कप्तान, वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेगी नई जिम्मेदारी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।