IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी लीग में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, TOP 5 में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल

IPL 2024: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया भर में करोड़ों लोग पसंद करते हैं और फॉलो करते हैं। यह एक ऐसा खेल है जो पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है और इसने विभिन्न प्रारूपों को जन्म दिया है। ऐसा ही एक प्रारूप जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की है वह है इंडियन प्रीमियर लीग, जिसे आईपीएल के नाम से जाना जाता है। आईपीएल के 17वें सीजन का आजग 22 मार्च 2024 से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाएगा। आईपीएल हर वर्ष होने वाला T-20 टूर्नामेंट लीग है। जिसकी शुरुआत साल 2008 से हुई है। यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय और सफल खेल आयोजनों में से एक बन गया है।

IPL 2024: क्यों और किसे दी जाती है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल के सबसे रोमांचक पहलुओं में से एक ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए प्रतिस्पर्धा है। आपको बता दें कि प्रत्येक आईपीएल टूर्नामेंट के अंत में टूर्नामेंट के अग्रणी रन-स्कोरर को एक ऑरेंज कैप देकर उसका हौसला अफजाई की जाती है। इसी तरह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप देकर उसका मनोबल बढ़ाया जाता है। इस टूर्नामेंट में हर एक खिलाड़ी अपनी अहम भूमिका निभाता नजर आता है। हर एक रन और हर एक विकेट मायने रखता है। आज इस लेख में, हम उन गेंदबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

1. युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। चहल ने 145 मैच खेल कर 187 विकेट अपने नाम किए है। चहल की 21.68 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रही है। चहल का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है। चहल इस बार भी राजस्थान रॉयल के लिए खेलते नजर आएंगे।

2.ड्वेन ब्रावो

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के चैम्पियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए है। ब्रावो की 23.82 की औसत और 8.38 इकॉनमी रही हैं। ब्रावो का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा है। आपको बता दें कि ब्रावो अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।

3. पीयूष चावला

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला का नाम आता हैं। पीयूष चावला ने 181 मैचों खेले है जिसमें उन्होंने 179 विकेट अपने नाम किए है। उनकी 26.79 की औसत और 7.90 की इकॉनमी रही हैं। पीयूष चावला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा है। पीयूष चावला पिछले सीजन की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

4.अमित मिश्रा

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा का नाम आता हैं। अमित मिश्रा ने 161 मुकाबलों में 173 विकेट अपने नाम किए है। इनकी 23.84 की औसत और 7.36 की इकॉनमी रही हैं। अमित मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। अमित मिश्रा पिछले सीजन की तरह इस बार भी लखनऊ की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

5.आर अश्विन

आईपीएल में सबसे ज्यादा पांचवें नंबर पर विकेट हासिल करने वाले भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम आता हैं। अश्विन ने आईपीएल में 197 मैचों खेले है जिसमें उन्होंने 171 विकेट अपने नाम किए है। अश्विन की 28.66 की औसत और 7.01 की इकॉनमी रही हैं। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा है। आर अश्विन पिछले सीजन की तरह इस बार भी राजस्थान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि वैसे क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए काल माना जाता है क्योंकि यहां छोटी बाउंड्री और बैटिंग फ्रेंडली पिच तैयार की जाती है। इसमें बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी दिखाई देते हैं। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी लीग में गेंदबाजों ने भी अपना दबदबा कायम किया हुआ हैं। जिसमें टॉप 5 में 4 भारतीय गेंदबाज आते है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि चारों भारतीय गेंदबाज स्पिनर है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: BJP की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्‍ट जारी,11 राज्यों में उतारे 72 उम्मीदवार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।