ग्राउंड रिपोर्ट: CAA क़ानून लागू होने के बाद पाकिस्तान से आएँ शरणार्थी कैम्प में ख़ुशी की लहर, ऐसा क्यों बोली अर्जुन की माँ मेरा बेटा भी अब…

ग्राउंड रिपोर्ट: CAA कानून लागू होने के बाद खबर इंडिया की टीम दिल्ली में स्थित शरणार्थी कैंप में पहुंची और जाना ग्राउंड जीरों का हाल…खबर इंडिया के वरिष्ठ संवाददाता सुशील चौधरी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि शरणार्थी कैंप में कानून लागू होने के बाद खुशी का माहौल था। लोगों की ऑखों में चमक दिखाई दे रही थी। कैंप में मौजूद महिलाओं,पुरुषों में पीएम मोदी के प्रति आभार का भाव था। एक छप्पर के घर में मौजूद महिला से जब हमारे Reporter ने बात कि तो उसकी ऑाखों में एक उम्मीद थी कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा। उनके दिन भी बदल जाएंगे। अभी तक डर-डर कर जी रहे थे कि कहीं कोई उनको पाकिस्तान न भिजवा दे। पीएम मोदी जब से सत्ता में आए है तब से ही  उनको पीएम से काफी उम्मीदें थी कि वो जरूर उनकी बेहतरी के लिए काम करेंगे…

क़ानून बनाने के दौरान विपक्ष ने काफ़ी रोड़े अटकाए

हुआ भी कुछ ऐसा जब से मोदी सत्ता  में आएँ हैं तभी से उनके दिमाग़ में चल रहा था की CAA को क़ानून बनाना हैं। यह अलग बात हैं की क़ानून बनाने में काफ़ी अड़चने आयी। क़ानून बनाने के दौरान विपक्ष ने काफ़ी रोड़े अटकाए। अब भी ममता बनर्जी से लेकर केजरीवाल तक और ओवेसी से लेकर राहुल गांधी तक सब CAA का पुरज़ोर  विरोध कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने तो यह तक कह दिया हैं की वो वेस्ट बंगाल में इसको लागू नहीं होने देंगी। स्टालिन ने भी कह दिया हैं की उनकी सरकार तमिलनाडु में इसको लागू नहीं करेंगे। शायद इनको डर हैं की इनका मुस्लिम वोट कही खिसक ना जाएँ। यह तो रही नेताओं की बात… खैर  हमको इससे से क्या हमारा तो मक़सद जनता के मन में क्या चल रहा CAA के बारे में उसको बताना हैं उसको आप तक पहुँचाना हैं और वो भी बिना लाग लपेट के…

ग्राउंड रिपोर्ट: हमनें पूछा prabhu shri राम के बारें में पता हैं तो उनमें से…

हम जब कैम्प में पहुँचे तो हमें कुछ बच्चें रास्ते मिलें तब हमारें Reporter ने बच्चों से पूछा की स्कूल जातें हो तो वो खुश होकर बोले की जाते हैं। क्या-क्या स्टडी करवाया जाता हैं तो उनमें से एक लड़की बोली की  abcd, गिनती से लेकर सबकुछ। स्कूल कहा पर हैं तो बोली हमारी बस्ती में ही है। हमें उनसे और बात करने की इच्छा  हुई की और बात की जाएँ तो हमनें पूछा prabhu shri राम के बारें में पता हैं तो उनमें से एक लड़की बोली पता हैं। हमने यह भी पूछा की पता हैं देश का प्रधानमंत्री कौन हैं तो उनमें से एक बोली मोदी। हमने उनको बताया की अब तुम्हें भी नागरिकता मिल जाएगी तो बहुत खुश हुई। अब तुम और भी अच्छे से स्टडी कर पाओगे। उनके चेहरे पर ख़ुशी थी हम भी उनको छोड़  कर आगे निकल गए ।

student

कुछ दूर ही गये थे की हमें एक  सिख परिवार मिल गया हमने उनसे बातचीत का करवा आगे बढ़ाया। हमने एक सरदार से बात की जिनकी उम्र 70 साल के क़रीब थी हमने उनसे पूछा की आप कहा से आएँ हो तो बोले हम 20 साल पहले ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत से  भारत आ गये थे। तब से मुफ़लिशों में ज़िंदगी जी रहे हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। उनको पहले की सरकार से कोई मदद नहीं मिली। लेकिन हमनें मोदी सरकार के फ़ैसले के बारें में बताया की CAA क़ानून लागू हो गया हैं। तब वो बोला उससे क्या बदलने वाला हैं की अब आप भारत कर नागरिकता मिल जाएगी और अब आपको सारी मूलभूत सुविधाएँ मिल जाएँगी।अब आपके पास अपना आधार कार्ड होगा, सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएँ आपको भी मिलेंगी।

उसने मोदी का आभार जताया। ऐसा ही तब भी हुआ जब हमारी एक अंधेड़  उम्र की महिला से बात हुई और उसने खुद ही बता दिया की मोदी जी ने उनके लिए बहुत अच्छा काम किया हैं की CAA का लागू कर दिया। उसने कहा की बस मोदी जी से एक और विनती हैं की उसके कुछ बच्चे अभी भी  पाकिस्तान में मुश्किलों में जी रहे हैं उनके लिए डर लगा रहता हैं की उनके साथ पाकिस्तानी मुसलमान कुछ उल्टा सीधा ना कर दे। उनका भी वीज़ा मिल जाएँ तो भारत में आ सकें। और हम साथ साथ ख़ुशी से रह सकें। भारत के लोगों ने हमको गलें से लगाया हैं हम उनके भी शुक्रगुज़ार हैं।

mahila

इस दौरान हमको एक बच्चा दिखायी दिया जो की 2 saal का था मोबाइल से खेलता हुआ जा रहा था। कभी मोबाइल को देखता तो कभी हमको इतना क्यूट बच्चा था की हम भी कुछ देर  के लिए सब कुछ भूल गये और उसकी अठखेलियों का अपने कैमरा में क़ैद कर लिया। उससे जब हमारे  रिपोर्टर ने बात की तो ऐसा लगा की  उसने मधुर मुस्कान के साथ हमारा स्वागत किया हो उसकी हँसी देख कर लगा की हमारा दिन बन गया। हमने उससे पूछा की बड़े होकर पाइलट बनोगे तो उसने हाँ की अन्दाज़ में सर हिला दिया। साथ में उसकी माँ खड़ी  थी उसने ही हमें बताया की इसका नाम अर्जुन सिंह है।

हमने कहा की अब तो अर्जुन सिंह भी अच्छे से study कर  सकेगा तब उसकी माँ की आँखों में एक उम्मीद थी की CAA लागू होने के बाद उसके आँखों का  तारा खुले आसमान में उड़ान भर सकेगा। हमने कहा की आपका अर्जुन सिंह पाइलट banna  चाहता हैं तब माँ ने अपने लाड़ले को बड़े दुलार से निहारा हमको भी अर्जुन सिंह को देख कर हँसी आ गई  और हम भी आगे बढ़ गए।आपको हमारी रिपोर्ट कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताएँ। कैमरामेन रोहित के साथ  सुशील चौधरी खबर इंडिया।

 

ARJUN SINGH
arjun singh

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी लीग में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, TOP 5 में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।