Rinku Singh: रिंकू सिंह के बल्ले से एक बार फिर लगी सिक्स की लड़ी, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

Rinku Singh: आईपीएल के बाद से ही दुनिया भर में लगातार नई-नई टी20 लीग आ रही है। भारत में भी राज्यों ने अपनी लीग शुरू कर दी है। इसी क्रम यूपी में उत्तर प्रदेश टी20 लीग की शुरुआत हुई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हुई। 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े और उभरते हुए नाम हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एक रिंकू सिंह भी हैं। रिंकू सिंह का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

इस बार रिंकू ने कुछ नया नहीं किया है, वहीं किया है जो वह करते आए हैं। यानी छक्कों की बारिश आईपीएल 2023 में तबाही मचाने वाले रिंकू लीग में मेरठ मेवरिक्स के लिए खेल रहे हैं। यहां भी रिंकू ने वहीं धमाका कर दिया है। यूपी के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट में लगातार नाम बना रहे हैं। अपने ताबड़तोड़ अंदाज और लंबे-लंबे छक्कों के कारण रिंकू को सिक्सर किंग कहा जाने लगा है।

बहरहाल, मेरठ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181रन बनाए थे। माधव कौशिक ने 52 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 87 तो शोएब सिद्दिकी ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। इसके अलावा अहमद और दिव्यांश जोशी ने 17-17 रन बनाकर स्कोर 181 तक पहुंचा दिया। गेंदबाजी करते हुए शिवा सिंह ने 21 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी काशी की टीम की ओर से करण शर्मा ने 58, शिवम बंसल ने 57 रन बनाए। अंत में मोहम्मद शरीम ने 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया।

सुपर ओवर में 4 गेंद पर ठोक दिए 18 रन

Rinku Singh: यूपी टी20 लीग का तीसरा मैच मेरठ मैवरिक्स और काशी रुद्रास के बीच हुआ मुकाबला निर्धारित 20 ओवर तक टाई रहा इसके बाद रिजल्ट के लिए सुपर ओवर खेला गया काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए। सुपर ओवर में ये स्कोर आसान नहीं होता, लेकिन रिंकू ने जैसे इसे बेहद आसान बना दिया।

मेरठ टीम के रिंकू सिंह बल्लेबाजी को उतरे पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ फिर 5 गेंद पर 17 रनों की जरूरत थी। रिंकू ने पहले लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारा। अगली गेंद को मिड विकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजा फिर लॉन्ग ऑफ पर अगला छक्का मारकर अपनी टीम को 2 गेंद पर सुपर ओवर में जीत दिला दी।

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

Rinku Singh: रिंकू सिंह के लिए ये कोई पहला वाकया नहीं है। साल 2023 में वह सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। आईपीएल में केकेआर के लिए गुजरात टाइटंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रिंकू ने मैच की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ते हुए अकेले दम पर जीत दिलाई थी।

लीग में उन्होंने और भी कुछ शानदार पारी खेलीं भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसका इनाम भी दिया उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया। जिस दौरे पर उन्होंने 2 मैच खेले इतना ही नहीं, एशियन गेम्स के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली आयरलैंड में अपनी पहली ही पारी में रिंकू ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की।

पहली पारी और मैन ऑफ द मैच

Rinku Singh: 25 साल के रिंकू सिंह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और 2 चौके, 3 छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिंकू सिंह ने अपनी टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाने के बाद कहा कि यह काफी अच्छा एहसास है। क्योंकि यह चीजें आईपीएल में भी हुई हैं। यह काफी अच्छा मैच था सुपर ओवर तक गया मैंने यही सोचा कि जितना शांत रह सकूं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी होगी गठित
Oppostion Meeting in Mumbai: महागठबंधन इंडिया की बैठक शुरू, लोगो, संयोजक समेत सीटों के बंटवारे पर हो सकता है फैसला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।