Asian Games: एशियन पैरा गेम्स में नीरज यादव ने जीता गोल्ड, भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Asian Games: चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए शानदार पदकों का सिलसिला जारी है। पुरुषों की भाला फेंक F55 में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में भारत के नीरज यादव ने 33.69 मीटर के विशाल थ्रो के साथ नया पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। नीरज यादव की जीत के बाद भारत के पदकों की संख्या 101 और गोल्ड मेडल की संख्या 27 तक पहुंच गई है।

Asian Games: एशियाई पैरा खेलों के इस संस्करण में उनका दूसरा टेकचंद महलावत 30.36 फेंककर अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है। प्रभावशाली थ्रो के साथ उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। इस बीच भारत ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारत ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में आश्चर्यजनक 100 पदक जीते हैं। इसके साथ, भारत ने पैरा एशियाड में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ पदक को पीछे छोड़ दिया है, जो 72 था, जो 2018 में हासिल
किया गया था।

भारत का गोल्डन सैटरडे

Asian Games: एशियन पारा गेम्स में शनिवार सुबह भारत के लिए स्वर्णिम शुरूआत हुई। पुरूषों के 400 मीटर टी47 इवेंट में दिलीप गावित ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। दिलीप ने 49.48 सेकेंड का समय लिया और भारत के लिए पदक जीता। और भारत के पदकों की संख्या को 100 तक पहुंचा दिया।

भारत के लिए 99वें मेजल बटरफ्लाई स्वीमिंग में सुयश जाधव ने जीता है। वहीं 98वां मेडल और 25वां गोल्ड मेडल धरमराज सोलईराज ने जीता है। इससे पहले बैडमिंटन में 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल पर भारत ने कब्जा किया है। 100 पदकों में भारत ने 25 गोल्ड मेडल जीते हैं।

भारतीय एथलीटों ने लगाई मेडलों की लड़ी

Asian Games: इससे पहले 5वें दिन भारतीय एथलीट्स ने 17 मेडल जीते और 99 तक आंकड़ा पहुंचा दिया था। जबकि चौथे दिन भारत के पदकों की संख्या 82 रही। बीते शुक्रवार को पहला गोल्ड मेडल आर्चरी में शीतल देवी ने जीता। इसके बाद जेवलिन थ्रो में प्रदीप कुमार ने सिल्वर और अभिषेक चमोली ने ब्रांज मेडल जीता। फिर रमन शर्मा ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता।

शटलर कृष्णा नागर ने सिल्वर मेडल, ट्रैक एंड फील्ड में लक्ष्मी ने ब्रांज जीता। प्रमोद भगत ने मेंस सिंगल बैडमिंटन में गोल्ड जीता। जेवेलिन में लक्ष्मी ने ब्रांज मेडल जीता। बैडमिंटन में मुरूगेशन ने गोल्ड जीता। आर्चरी में राकेश कुमार ने सिल्वर और मेंस सिंगल्स में सुहास एलवाई ने गोल्ड जीत लिया। बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिला। शॉट पुट में मनु ने ब्रांज मेडल जीता।

अब तक कैसा रहा भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन

Asian Games: भारतीय एथलीट्स ने एशियन पारा गेम्स 2023 में चौथे दिन यानि शनिवार तक कुल 111 पदक जीते है। यह अब तक का भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा क्योंकि इससे पहले भारत ने एशियाई पारा गेम्स में सबसे ज्यादा 73 पदक जीते थे। शनिवार तक भारतीय एथलीट्स ने 29 गोल्ड मेडल, 31 सिल्वर मेडल और 51 ब्रांज मेडल जीत लिया था। साथ ही भारत पदक तालिका में 5वे नंबर पर पहुंच गया।

यह भी पहली बार हुआ जब भारत ने एशियन पारा गेम्स की पदक तालिका में टॉप 10 में जगह बनाई है। भारत ने एशियन पारा गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

PM Modi: प्रधानमंत्री ने युवाओं के रोजगार का खोला पिटारा, बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र; कहा- “नौकरी ढूंढना हुआ आसान”
MP Election 2023: बंटाधार और करप्शन नाथ के पेट में दर्द क्यों? राम मंदिर पोस्टर विवाद पर जमकर बोले वीडी शर्मा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।