Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में हारने के बाद रोहित शर्मा दिखे हताश, बोले- “हार के बाद कुछ कर पाना बेहद मुश्किल”

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं। तकरीबन 22-23 दिन बाद अब पहली बार भारतीय कप्तान कैमरे के सामने दिखे। उनका वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पहला इंटरव्यू सामने आया है। इस दौरान भी उनके चेहरे पर बिल्कुल भी रौनक नहीं दिखाई पड़ रही थी। साफ पता चल रहा था कि, शायद अभी तक वह उस गम को भुला नहीं पा रहे हैं। उनके इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया।

पूरी तरह से टूटे रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए फैंस के लिए अपना पहला मैसेज दिया है।उन्होंने कहा है कि “मुझे नहीं पता था कि फाइनल के बाद वापसी कैसे करना है, मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे बहुत प्रेरित किया था। यह पचाना मेरे लिए बहुत कठिन था लेकिन जीवन को आगे बढ़ाने की भी जरूरत है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उस दिन से मेरे लिए आगे बढ़ना बहुत कठिन था”

इसलिए मैंने सोचा कि अपने ध्यान को इससे बाहर निकालना है और इसलिए ही मैं छु्ट्टी पर चला गया।’ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की इन बातों से यह तो साफ हो गया है कि अभी तक वो उस रात की हार से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

रोहित शर्मा बोले अगर कोई मुझसे ये पूछता है कि उस दिन क्या गलत हुआ ?क्योंकि हमने 10 मैच जीते और उन 10 मैचों में निश्चित रूप से हमने गलतियां की होंगी। फाइनल में हमने अपनी तरफ से वह सब कुछ किया जो हम कर सकते थे, लेकिन ये गलतियां हर मैच में होती हैं। आप हर मैच में एक जैसा नहीं खेल सकते।

आगे रोहित शर्मा ने कहा- मुझे टीम पर गर्व है क्योंकि हम जिस तरह खेले वह बेजोड़ था। आपको हर विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलता है। इससे लोगों को बहुत खुशी मिली। उस फाइनल के बाद टीम को खेलते हुए देखकर बहुत गर्व होता है।

मेरे लिए वापस आना और आगे बढ़ना, फिर से शुरू करना बहुत मुश्किल था। यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे कहीं जाने की जरूरत है और बस अपने दिमाग को इससे बाहर निकालना है। लेकिन फिर मैं जहां भी गया, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वहां वे सभी के प्रयासों की सराहना कर रहे थे कि हम कितना अच्छा खेले है।

फैंस ने दिया बहुत प्यार

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘इस पूरे टूर्नामेंट के अभियान के दौरान हम जहां भी गए। हमें बहुत ज्यादा समर्थन और प्यार मिला। जो लोग हमें स्टेडियम में आकर देख रहे थे और जो लोग घर से देख रहे थे। वो सभी हमारा समर्थन कर रहे थे।

मैं लोगों के प्रयास की सराहना करना चाहता हूं कि जिस तरह उन्होंने हमें समर्थन दिया था। लेकिन मैं जब भी इस बारे में सोचता हूं कि मुझे इस बारे में सोचकर दुख होता है कि हम यह खिताब जीत नहीं पाए।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मेरे लिए यह 50 ओवर का वर्ल्ड कप सबसे बड़ा था। हमने उस वर्ल्ड कप के लिए इतने सालों तक काम किया है। यह निराशाजनक है, यदि आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं, जिसकी आप तलाश कर रहे थे, जिसका आप सपना देख रहे थे। आप निराश हो जाते हैं।”

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Parliament Attack 2001: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत अन्य नेताओं ने संसद भवन पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Jammu-Kashmir: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी बड़ी सौगात, अब पहाड़ों पर भी दौड़ेगी वंदेभारत ट्रेन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।