SA VS AFG: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल से किया बाहर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

SA VS AFG: क्रिकेट विश्व कप 2023 का 42वां मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत लिया। साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अफगानिस्तान अधिकारिक रूप से विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है।

SA VS AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसने 40 रनों के स्कोर तक कोई विकेट नहीं खोया था। अफ्रीका को पहली सफलता केशव महाराज ने दिलाई, जिन्होंने गुरबाज को आउट किया। फिर 45 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह उमरजई ने पारी को संभाला। लेकिन थोड़ी ही देर में रहमत को लुंगी एनिगडी ने चलता कर दिया।

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

SA VS AFG: इसके बाद उमरजई ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 244 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 244 रन बनाए। उमरजई ने 107 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल रहे। इसके अलावा रहमत शाह और नूर अहमद ने भी 26-26 रनों का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 4 विकेट, लुंगी एनगिड़ी-केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए और फेहलुक्वायो ने 1 विकेट लिया। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो रस्सी वैन डर डुसेन रहे।

डुसेन ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 95 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। एंडिले फेहलुक्वायो ने भी 37 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा। फेहलुक्वायो और डुसेन ने 65 रनों की अटूट साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी शीर्ष क्रम में 41 रनों का उपयोगी योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और मोहम्मद नबी को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।

अफग़ानिस्तान हुआ सेमीफाइनल की रेस से बाहर

SA VS AFG: इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का मौजूदा वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 438 रनों के अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत थी, जो नामुमकिन सा था। अब चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में रेस है। हालांकि चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिए न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है।

इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे फॉर्मेट में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था। साल 2019 के वर्ल्ड कप में हुए उस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया था। तब अफगानिस्तान की टीम महज 125 रनों पर आउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका ने 28.4 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया था।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

ENG VS PAK: पाकिस्तान-इंग्लैंड की टीमें आज भिड़ेंगी, सेमीफाइनल में पाक को जगह बनाने के लिए करना होगा चमत्कार
New Delhi: ऑड-ईवन फॉर्मूले को सही बताते हुए केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।