ENG VS PAK: पाकिस्तान-इंग्लैंड की टीमें आज भिड़ेंगी, सेमीफाइनल में पाक को जगह बनाने के लिए करना होगा चमत्कार

ENG VS PAK: वर्ल्ड कप के 44वें मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर भारतीय समयानुसार 2 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम है, सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचना है को इस मैच में चमत्कार करना होगा। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड अपने आखिरी लीग मैच को जीतकर इज्जत के साथ विदाई लेना चाहेगी।

ENG VS PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में पाकिस्तान इस मैच को जीतना चाहेगी। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल है। पाकिस्तान को एक ऐसे अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा जो मुमकिन नहीं नजर आ रहा है।

ENG VS PAK: दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ENG VS PAK: बात करें इस मैदान की तो यहां आईपीएल के दौरान तो खूब रन बरसते हैं, लेकिन आमतौर पर ईडन गार्डन की पिच गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है। इस पिच पर आखिरी मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका का हुआ था, जिसमें रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए थे।

वहीं साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को अच्छी मदद मिली थी। इस पिच पर रिस्ट स्पिनर से ज्यादा फिंगर स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 250 से उपर बना लेती है तो यह फाइटिंग स्कोर होगा।

कोलकाता में मौसम पूरी तरह साफ है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने की संभावना है। वहीं शाम के समय यह 25 डिग्री तक आ सकता है। यह क्रिकेट के लिए सबसे बेहतरीन मौसम है। यानी फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलने वाला है।

ODI में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड आंकड़े

ENG VS PAK: वनडे में दोनों टीमों के बीच वनडे में केवल 91 मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड को 56 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, पाकिस्तान 32 मैच जीतने में सफल रहा है। 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं आया है।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड vs पाकिस्तान के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड को 4 मैचों में जीत और पाकिस्तान को 5 मैचों में जीत मिली है। एक मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ है।

ENG VS PAK: पाकिस्तान को करना होगा चमत्कार

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है, तो बाबर की सेना को इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कार करना होगा। पाकिस्तान की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो टीम को इंग्लैंड को 287 या 288 रन से मात देनी होगी। वहीं, अगर बाबर आजम एंड कंपनी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, तो पाकिस्तान को डिफेंडिंग चैंपियन से मिले लक्ष्य को 284 गेंद शेष रहते हुए हासिल करना होगा।

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर ( कप्तान ), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विल्ली, एएपी एटकिंसन, आदिल रशीद

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

New Delhi: ऑड-ईवन फॉर्मूले को सही बताते हुए केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
SL VS NZ: श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में की मजबूत दावेदारी, पाकिस्तान की बढ़ा दी टेंशन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।