SA VS IND: पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

SA VS IND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम सेंचुरियन में पारी और 32 रन से हार गई है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए।

SA VS IND: अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त मिली थी। 2 मैचों की टेस्ट सीरज में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हो गई है। भारतीय टीम का पिछले 31 साल का सपना 3 दिन के भीतर टूट गया है। टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। भारत अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को केवल बराबर कर सकता है। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है।

दूसरी पारी में 131 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

SA VS IND: पहली पारी में 163 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। दूसरी पारी में भारतीय टीम की पारी शुरुआत से आउट ऑफ ट्रैक नजर आई। भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते गए। कुल मिलाकर भारत दूसरी पारी में 34.1 ओवर ही खेल पाया और 131 रनों पर उसकी पूरी टीम धराशायी हो गई।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए चलते बने। यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए। हालांकि, विराट कोहली ने 76 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने क्रमशः

6 और 4 रन बनाए। रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः 0, 2 और 0 रन बनाए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नांन्द्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

मार्को यॉन्सेन ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कगीसो रबाडा ने टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, इस मैच में कगीसो रबाडा ने 7 विकेट लिए। साउथ अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। डीन एल्गर ने 185 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके जड़े।

SA VS IND: कप्तान रोहित शर्मा रहे फ्लॉप

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे। रोहित दोनों पारियों में मिलाकर डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके।

पहली पारी में 5 रन बनाने वाले रोहित को दूसरी पारी में कैगिसो रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया। टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह हिटमैन रहे। रोहित की कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही। वह इस मैच में हर मोर्चे पर असफल रहे।

साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 8
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 1

ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 3

SA VS IND: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्व‍िन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर ), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Nitish Kumar Elected Party President: नीतीश कुमार फिर से बने जेडीयू अध्यक्ष, लल्लन सिंह ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
Japan: दो भूकंप के झटकों से दहला जापान, तीसरे दिन हिली धरती; रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।