Japan: दो भूकंप के झटकों से दहला जापान, तीसरे दिन हिली धरती; रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता

Japan: दुनियाभर में भूकंप के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कहीं न कहीं हर दिन भूकंप के मामले देखने को सामने मिल रहे हैं। पिछले 3 दिनों से लगातार जापान में भूकंप आ रहे हैं। आज तीसरे दिन भी जापान में भूकंप आया है। तीन तीन लगातार जापान में भूकंप के मामले सामने आए हैं।

Japan: जापान में आज गुरुवार, 28 दिसंबर को एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए गई। रिक्टर स्केल पर पहले भूकंप की तीव्रता 6.5 थी जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है।

Japan: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका गुरुवार को कुरिल द्वीप पर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जबकि भूकंप का दूसरा झटका दोपहर लगभग 3 बजकर 07 मिनट पर दर्ज किया गया है।

3 दिन से लगातार आ रहा भूकंप

Japan: रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में बीते तीन दिनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं। इससे पहले 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को भी जापान में भूकंप आया था। 26 दिसंबर को जापान के इजू आइलैंड और 27 दिसंबर को होक्काइडो में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  जापान में आज आए भूकंप से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पर लगातार तीन दिन आए भूकंप ने लोगों की चिंताएं जरूर बढ़ा दी है।

अक्सर दो तरह के भूकंप देखने को मिलते है। एक कुछ भूकंपों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी।

8 सितंबर को मोरक्को में आए भूकंप, और 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान में आए भूकंप और पिछले महीने 3 नवंबर को नेपाल में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई थी। वहीं चीन में 18 दिसंबर की रात आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते है। लेकिन कुछ भूकंप तबाही जरूर मचाते है। जिससे भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी होती हुई देख लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है।

कैसे आता है भूकंप?

Japan: दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं। जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

आपको बता दे कि भूकंप आने की असल वजह टेक्टोनिकल प्लेट में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का के प्रभाव, ज्वालामुखी में विस्फोट या फिर माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूकंप महसूस किया जा सकता है।

कैसे मापते हैं भूकंप की तीव्रता और क्‍या है तरीका?

Japan: भूकंप की जांच जिस स्‍केल से होती है उसे रिक्‍टर मैग्‍नीट्यूड टेस्‍ट कहा जाता है। भूकंप की तीव्रता 1 से 9 के आधार तक मापा जाता है। भूकंप को इसके सेंटर से मापा जाता है । जिसे एपीसेंटर कहते हैं। भूंकप के दौरान धरती के अंदर से निकलने वाली ऊर्जा कितनी तीव्र होती है, उसे एपीसेंटर से मापा जाता है और भूकंप के खतरे का अंदाजा लगाया जाता है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रामलला की 84 कोसी परिक्रमा में नहीं बिकेगी शराब
Indian Navy: भारत को मिली बड़ी कामयाबी, कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर्स को नहीं होगी फांसी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।