Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना के प्यार में पड़ा ये क्रिकेटर, गुपचुप तरीके से किया निकाह

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan Marriage: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान अक्सर टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने को लेकर चर्चा में रहते है। हालांकि घरेलू क्रिकेट का ये शानदार खिलाड़ी आज टीम में सिलेक्शन को लेकर चर्चा में नहीं, बल्कि किसी और वजह से चर्चा में बना हुआ है। दरसअल मुंबई का ये युवा क्रिकेटर अपनी निजी जिंदगी को लेकर अचानक चर्चाओं में आ गया है। उन्होंने अचानक कश्मीर की लड़की से निकाह कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

अब उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री दिख रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है की सरफराज खान काले रंग की शेरवानी पहने हुए है, जबकि उनकी दुल्हन ने शानदार चमकदार लाल लहंगा पहना है। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया है “अल्हम्दुलिल्लाह शादी कर ली। ” शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे प्रशंसकों और शुभचिंतकों से हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहा है।

क्रिकेटरस् ने सरफराज खान को दी बधाई

Sarfaraz Khan Marriage: सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट पर जवाब दिया, “क्या बात है बहुत बहुत बधाई।” टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटरों जैसे अक्षर पटेल, उमरान मलिक और रुतुराज गायकवाड़ ने सरफराज खान को शुभकामनाएं दीं। लिस्ट-ए क्रिकेट में, सरफराज ने 31 मैचों में 2 शतकों के साथ 538 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त, उनके टी20 आंकड़ों में 88 मैच शामिल हैं, जिसमें 128.89 की स्ट्राइक रेट से 1124 रन और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

कश्मीरी लड़की से शादी करना किस्मत में था

Sarfaraz Khan Marriage: रोमाना से शादी के बाद सरफराज खान ने कहा कि कश्मीर में शादी करना किस्मत में था। इसलिए उन्होंने यहां आकर शादी की। वहीं टीम इंडिया में एंट्री को लेकर सरफराज ने कहा कि एक अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो वह एक दिन भारत के लिए जरूर खलेंगे।

इस तरह शुरू हुई प्रेम कहानी

Sarfaraz Khan Marriage: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान और रोमाना जहीर की मुलाकात दिल्ली में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद सरफराज खान ने अपने परिवार को सारी बात बताई। इसके बाद सरफराज के परिवार के लोग बेटे का रिश्ता लेकर कश्मीर पहुंचे। जिसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। कश्मीर की रहने वाली रोमाना दिल्ली में एमएससी कर रही हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कर ली रिटायरमेंट के बाद अकेडमी खोलने की तैयारी, भारत छोड़ अमेरिका जाने का बना रहे है प्लान
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता हो गई बहाल, डिंपल समेत अखिलेश यादव ने दी बधाई

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।