Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पेश, कांग्रेस के साथ ही आप सांसद कर रहे है बिल का विरोध

Delhi Service Bill
Delhi Service Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया। इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के साथ ही आप के सांसद बिल का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण किसी भी तरह से नियंत्रण करने का है…यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है, यह मौलिक रूप से अलोकतांत्रिक है, और यह दिल्ली के लोगों की क्षेत्रीय आवाज और आकांक्षाओं पर एक प्रत्यक्ष हमला है। यह संघवाद के सभी सिद्धांतों, सिविल सेवा जवाबदेही के सभी मानदंडों और विधानसभा-आधारित लोकतंत्र के सभी मॉडलों का उल्लंघन करता है।” 

लोकसभा में भी बिल का कांग्रेस और आप ने किया था विरोध

Delhi Service Bill:  इससे पहले केंद्र सरकार ने लोकसभा में ‘दिल्ली सेवा बिल’ को पेश किया था। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस बिल को पेश किया था। बिल पेश होते ही राज्यसभा की तरह लोकसभा में भी कांग्रेस और आप समेत AIMIM ने भी बिल का विरोध किया था। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि “दिल्ली सर्विस बिल विधायक संविधान के खिलाफ है। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की कोशिश कर रही है।” 

उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली सरकार के कार्यों में केंद्र सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है। वो इस फैसले को निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं और यह बिल संघीय ढांचे पर चोट बताया था।”

संसद में किसके पास होगा बहुमत?

Delhi Service Bill: सबकी नजर राज्यसभा के गणित पर है कि वहां क्या होगा 245 सीटों में से 7 सीटें जल्द खाली होंगी और 24 जुलाई के बाद राज्यसभा की संख्या 238 हो जाएगी उस हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 120 होगा बीजेपी को पांच मनोनीत और दो निर्दलीय सांसदों का समर्थन मिलना तय है। इनको जोड़कर आंकड़ा सरकार के पक्ष 112 तक पहुंच जाएगा। हालांकि अब भी बहुमत से दूर केंद्र को बीएसपी, जेडीएस और टीडीपी के एक-एक सांसदों का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस के 9-9 सदस्य हैं और इनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। यानी मुकाबला दिलचस्प होगा।

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।