Shoaib Malik: तीन निकाह के बाद इस खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसे

Shoaib Malik: पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी और सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक बड़ी मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं। सानिया मिर्जा से तलाक के शोएब मलिक के अब बुरे दिन स्टार्ट हो गए हैं।

Shoaib Malik: वह BPL (Bangladesh Premier League) में मैच फिक्सिंग के आरोप में फंस गए हैं। जिसके बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग ने शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है।

Shoaib Malik: आपको बता दें कि अभी हाल ही में सानिया मिर्जा को तलाक देकर सना जावेद से शोएब मालिक तीसरी शादी रचाई है। इसके बाद वह काफी सुर्खियों में आ गए थे। बता दें कि, शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा से साल 2010 में शादी की थी।

क्या है पूरा मामला?

Shoaib Malik: शोएब मलिक ने 22 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना राइडर्स के बीच मैच के दौरान लगातार 3 नो बॉल फेंकी थी। कप्तान तमीम इकबाल ने पावरप्ले में उन्हें गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से ओवर में 3 नो बॉल डाले थे।

ऐसा T- 20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। इसी वजह से शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। उन्होंने ओवर में कुल 18 रन दे दिए थे। इस साल घटना के बाद से ही यह पाकिस्तानी ऑलराउंडर सवालों के घेरे में आ गया है।

फ्रेंचाइजी ने अनुबंधन किया रद्द

Shoaib Malik: बांग्लादेश के खेल पत्रकार सैयद सामी ने फॉर्च्यून बरिशाल की टीम के मालिक मिजानुर रहमान के हवाले से दावा किया है कि फ्रेंचाइजी ने फिक्सिंग का संदेह होने पर शोएब मलिक का अनुबंध समाप्त किया है। उनकी जगह अहमद शहजाद को शामिल किया गया है।

इसके बाद शोएब मलिक सोशल मीडिया पर सबके निशाने पर हैं। वहीं मैच में खुलना टाइगर्स की जीत हुई थी। मैच में तमीम इकबाल की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बारिशल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में खुलना टाइगर्स ने बल्लेबाजी की थी।

Shoaib Malik: शोएब मल‍िक का ऐसा रहा है क्रिकेट कर‍ियर

35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट
287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट
124 T20I, 2435 रन, 28 विकेट

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

ICC Awards 2023: टीम इंडिया का लहराया परचम, पाकिस्तान की लुटिया गोल
Gyanvapi Maszid Case: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पर भड़के ओवैसी बोले- ASI हिंदुत्व की कठपुतली…..

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।