Test Match Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आ गई IPL 2024 की तारीख, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Test Match Series: इस साल IPL – 2024 22 मार्च से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। और फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार महिला प्रीमियर लीग यानी यानी WPL के समापन के पांच दिन बाद IPL का आगाज हो जायेगा से बताया जा रहा है ICC T-20 विश्व कप इसी साल 1 जून 2024 L से खेला जाएगा। इसका शेड्यूल आईसीसी की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया है।

Test Match Series: आपको जानकारी के लिए बता दें कि WPL का दूसरा सीजन 22 फरवरी 2024 से 17 मार्च 2024 तक खेला जाना है। WPL के सभी मैच बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किए जाने हैं। बीसीसीआई अपने सभी हितधारकों से इसे लेकर पहले ही बात कर चुकी है। एक-दो दिनों में WPL का आधिकारिक रूप से ऐलान शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

लोकसभा चुनावों के बीच खेला जाएगा आईपीएल

Test Match Series: IPL 2024 का आधिकारिक शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद जारी किया जायेगा। BCCI 22 मार्च 2024 से 26 मई 2024 के बीच टूर्नामेंट को आयोजित करने पर विचार बना रही है। हालांकि अभी इस कार्यक्रम की पुष्टि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही की जा सकेंगी। आपको बता दें कि BCCI भारत में ही सभी मुकाबले आयोजित करने को लेकर आश्वस्त है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी 2024 से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से हो रहा है। ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को देखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है।

Test Match Series: भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी 2024, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी 2024, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी 2024, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी 2024, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च 2024, धर्मशाला

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

Test Match Series: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स,डैन लॉरेंस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: सीएम योगी प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक होकर बोले- “मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था”
Ram Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी ने पूजा अर्चना के बाद लोगों को दी बधाई, कहा- “आज हमारे राम…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।