Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बोले पीएम मोदी, “दैवीय शक्तियों का”

Ram Mandir: अयोध्या धाम भगवान राम की नगरी सजकर अपनी चमक चारों दिशाओं में बिखेर रही है। रामलला अपने चमकते दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हो चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य आरती भी की गई। पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद साष्टांग प्रणाम किया है।

Ram Mandir: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को राम मंदिर का चांदी से निर्मित मॉडल भेंट कर उनका सम्मान किया है। पीएम मोदी ने परमहंस गोविंददेव गिरी के हाथों से भगवान राम का चरणामृत ग्रहण कर अपने 11 दिन का उपवास पूर्ण कर लिया है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

Ram Mandir: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि, जहां राम का नाम आता है वहां वीर बजरंगी पवन सुत हनुमान खुद पहुंच जाते है। जरूर वो यहीं, कहीं विराजमान होंगे। मैं भगवान राम के साथ हनुमान जी को नमन करता हूं। और मां जानकी, लक्षण जी, भरत – शत्रुघ्न सभी को नमन करता हूं। पीएम बोलते है कि,मैं इस समय दैवीय शक्तियों का अनुभव कर रहा हूं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर मंदिर परिसर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन किया है। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास और मौके पर मौजूद अन्य साधु-संतों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया है।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि “राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है।”

मंदिर वहीं बना जहां बनाने का संकल्प लिया था- सीएम योगी

Ram Mandir: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो। आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।

वहीं,आगे सीएम योगी अपने भाषण में कहते हैं कि अब यहां अयोध्या की गलियों में गोलियां नहीं चलेंगी। अब सरयू नदी का जल रक्त रंजित नहीं होगा। श्री अयोध्या धाम में कर्फ्यू का कहर अब नहीं होगा। यहां उत्सव का माहौल रहेगा, रामनाम संकीर्तन गुंजायमान होगा। हर आंख आनंद और संतोष के आंसू से भीगी है, हर मार्ग श्रीराम जन्मभूमि की ओर आ रहा है।

पीएम मोदी ने खुद मांगी अनुष्ठान की नियमवाली

Ram Mandir: गोविंद देव गिरी महाराज ने पीएम मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने खुद अनुष्ठान की नियमावली मांगी थी। 3 दिन की उपवास की जगह पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास रखा है। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले नियमों का पालन किया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Test Match Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आ गई IPL 2024 की तारीख, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ram Mandir: सीएम योगी प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक होकर बोले- “मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।