Test Series: वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी दे रहा, टीम इंडिया को खुली चुनौती पढ़िए पूरी रिपोर्ट

blackwood

Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जल्द ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी है। जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और अजिंक्या रहाणे को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। 12 जुलाई से शुरु होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने अनुभवियों के साथ-साथ युवाओं को भी मौका दिया है। इनमें ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत शामिल हैं।

दरअसल, वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड को उम्मीद है कि भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में जीत मेजबानों की ही होगी। उन्होंने दावा किया है कि आगामी मुकाबलों में वह टीम इंडिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे और खूब रन बटोरेंगे।

ब्लैकवुड ने कहा…

Test Series: “मैं अब काफी आश्वस्त हूं, लेकिन पिछली बार जब मैं भारत के खिलाफ खेला था तो मैंने उतने रन नहीं बनाए थे, जितने मैं चाहता था। इस बार मैं एक अलग जगह पर हूं, क्योंकि मैं बहुत काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं इस सीरीज में बड़े रन बना सकता हूं।”और उन्होंने आगे यह भी कहा कि, “पिछले दो वर्षों से हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इस वर्ष, हम इसे एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं। भारत दुनिया की टॉप टीमों में से एक है, लेकिन हमें अच्छी लड़ाई लड़नी होगी और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं।”

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज का भारत के खिलाफ आंकड़ा

Test Series: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने पिछली बार भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं किया। 38 रनों की पारी खेली थी, किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेले गए मुकाबले में वह कनेक्शन के विकल्प के रूप में आए थे। ब्लैकवुड ने अपने अब तक के करियर में 54 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 30.52 के औसत से 2839 रन बनाए हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

UP News: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर CM योगी ने दिए सख्‍त निर्देश, तय स्थान पर ही होगी कुर्बानी
Adipurush Film: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देशक को फटकार,कहा- हिन्दुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों ले रहे हैं

By खबर इंडिया स्टाफ