IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये है टॉप 5 बल्लेबाज, रच दिया इतिहास

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल में एक से एक नए रिकॉर्ड बनते हुए हमेशा से नजर आए है आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। निश्चित रूप से आईपीएल 2024 में भी बड़े से बड़े आईपीएल रिकॉर्ड बनते हुए नजर आने वाले है। आईपीएल में सबसे जायदा रन बनाने के मामले में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल है। कई खिलाड़ियों ने तो आईपीएल में जिस तरीके से अपने करियर को आगे बढ़ाया है वो भी लाजवाब बोला जायेगा। T -20 फॉर्मेट में होने Readability वाले इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

हालांकि, आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों में विराट कोहली अकेले भारतीय नहीं है, बल्कि उनके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी भी हैं। जिन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई है। वहीं, टॉप 5 में एक विदेशी खिलाड़ी ने भी जगह बनाई है, जिसका नाम टॉप 3 में आता है। इस लेख के माध्यम से हम आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों को जानेंगे।

नंबर 1

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 237 मैच में 7263 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा कर लिया हैं। उन्होंने 229 इनिंग्स खेली है। कोहली का औसत रन रेट 36.68 है। वहीं, विराट कोहली के नाम 7 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी है। कोहली ने 643 चौके और 234 छक्के लगाए हैं।

नंबर 2

किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलने वाले शिखर धवन का नाम दुसरे नंबर पर आता है। शिखर धवन ने 217 मैच खेल कर 6617 रन बनाए हैं। शिखर का औसतन रन रेट 35.38 है। शिखर धवन के नाम 2 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी हैं।

नंबर 3

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले डेविड वार्नर का नाम तीसरे नंबर पर आता है। डेविड वार्नर ने 176 मैच खेले हैं और 6397 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर का औसत रन रेट 41.41 का है। वॉर्नर के नाम 4 सेंचुरी और 61 हाफ सेंचुरी हैं।

नंबर 4

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे जायदा रन बनाने वाली की लिस्ट में नंबर 4 पर आते हैं। रोहित शर्मा ने 237 मैच में 6211 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का औसतन रन रेट 29.57 है। वहीं, उनके नाम 1 सेंचुरी और 42 हाफ सेंचुरी है।

नंबर 5

नंबर 5 पर सीएसके की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना का नाम आता है। रैना ने आईपीएल के 205 मैच में 5528 रन बनाए हैं। रैना का औसतन रन रेट 32.51 है। इसके साथ ही उन्होंने 1 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। रैना के नाम 506 चौके और 203 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

ICC Champions Trophy खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया! ऐसा क्यों बोले PCB चीफ

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।