World Cup 2023: वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप का दूसरा मुकाबला आज शुक्रवार (छह अक्टूबर ) को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम को विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है। पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है।

 

World Cup 2023: अभ्यास मैचों में भी हार चुकी है दोनो टीमें

 

World Cup 2023: इन दोनों टीमों को वर्ल्ड कप के अपने-अपने अभ्यास मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच हार गई थी। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम को भारत की घरेलू टीम कर्नाटक के खिलाफ भी अभ्यास मैच हार गई थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि वो नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीत की लय वापस पाए, जबकि नीदरलैंड्स की टीम बुरे दौर से गुजर रही पाकिस्तान टीम के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर कर सकती है।

 

हैदराबाद के मैदान पर बढ़ाई गई सुरक्षा

 

World Cup 2023: पाकिस्तान टीम भारत लगभग 7 साल बाद भारत आई है और इसके चलते पाक टीम को कड़ी सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है। भारत में वर्ल्ड कप खेलने आई पाकिस्तान टीम को अपने ज्यादातर मैच हैदराबाद के मैदान पर ही खेलने हैं। जिसके चलते अब हैदराबाद के मैदान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। वहीं, मैच से एक दिन ठीक पहले हैदराबाद के मैदान बम स्क्वाड और स्निफर कुत्ते की निगरानी में स्टेडियम के सुरक्षा का जायजा लिया गया।

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

 

World Cup 2023: पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अभी तक कुल छह मैच खेले जा चुके हैं। इसमें सभी मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। वहीं, नीदरलैंड्स को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल होती है। वहीं, तेज गेंदबाजों को भी इस पिच से काफी मदद मिलती है। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना एक अच्छी रणनीति हो सकती है। मौसम के मुताबिक हैदराबाद में बारिश नहीं होगी। आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेलसियस और रात में तापमान 25 डिग्री सेलसियस होगा।

 

घर बैठे मैच का उठाएं लुफ्त

 

World Cup 2023: आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के ऑफिशियल मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। यानी सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में होगा। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां आप बिना किसी सबस्क्रिप्शन के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड मैचों का मजा उठा सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी पाकिस्तान और नीदरलैंड का मैच देखना चाहते हैं आप कल दोपहर 1:30 बजे से हॉट स्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा आप वर्ल्ड कप मैच की कमेंट्री सुनने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती का उपयोग कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन – फख़र जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब खान, मोहमम्द नवाज़, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, और हारिस राउफ।

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउल्ड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (सी), रूलोफ वैन डी मेरवे, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ से भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगा उफान, 22,000 करोड़ का मिलेगा बूस्टर डोज
PM Modi With The Vaccine War: जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘द वैक्सीन वॉर’ की तारीफ, फिल्म निर्माता अग्निहोत्री ने पीएम को कहा धन्यवाद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।