World Cup 2023: वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में इंग्लैंड के पसीने छुड़ाने वाले रचिन रवींद्र का राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर से क्या है कनेक्शन?

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में तूफानी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कमाल कर दिया। इग्लैंड के खिलाफ मैच में 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था। उसके बाद डेवॉन कॉन्वे का साथ निभाने रचिन रवींद्र आए। भारतीय मूल के रवींद्र का यह पहला वर्ल्ड कप मैच था। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। और इंग्लैंड को हाथों से मैच खींच लिया। उन्होंने इस दौरान पहला वनडे शतक जड़ा और न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बेहद फिल्मी रही है रचिन रविन्द्र की कहानी

World Cup 2023: लेकिन आप भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र के बारे में जानते हैं? दरअसल, रचिन रविन्द्र की कहानी बेहद फिल्मी रही है। रचिन रविन्द्र के पिता पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं। इस तरह पिता ने अपने दोनों चहेते क्रिकेटर के नाम को जोड़कर बेटे का नाम रचिन रविन्द्र रखा। ‘रचिन’ नाम राहुल और सचिन को जोड़कर बनाया गया है। रचिन रविन्द्र के पिता भारतीय क्रिकेटर्स राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के फैन थे, जिस वजह से उन्होंने राहुल (RA) द्रविड़ और सचिन (Chin) तेंदुलकर और को मिलाकर अपने बेटे का नाम RACHIN रखा।

रचिन रविंद्र का परिवार मूल रुप से कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बैंगलौर में क्लब क्रिकेट खेल चुके हैं, पेशे से सॉफ्टवेयर शिल्पकार रहे रचिन रविंद्र के पिता बाद में बैंगलोर से न्यूजीलैंड चले गए। रचीन रविंद्र का जन्म वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) में ही हुआ और वहीं उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम के लिए खेलने के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाई और भारत के खिलाफ ही पहला टेस्ट मैच खेला।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं रचिन रविन्द्र

World Cup 2023: सोशल मीडिया पर रचिन रविन्द्र लगातार टॉप ट्रेंडिंग में हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस रचिन रविन्द्र के नाम और सफर पर लगातार बात कर रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रचिन रविन्द्र ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया। इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए रचिन रविन्द्र को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

रचिन रविंद्र का अंतर्राष्ट्रीय करियर

World Cup 2023: 23 साल के रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए तीन टेस्ट, 11 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। तीन टेस्ट मैच में उन्होंने 73 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। वहीं 11 वनडे मैच में उनके नाम 312 रन और 13 विकेट है। 18 टी-20 मैच में उनके नाम 145 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी हासिल किया है. उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Delhi Liquor Policy: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सीएम केजरीवाल “पूरा शराब घोटाला ही फर्जी…”
Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव में आग लगने से 7 की मौत 51 घायल, सीएम एकनाथ शिंदे ने घायलों के परिवार को 5 लाख देने की घोषणा

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।