Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव में आग लगने से 7 की मौत 51 घायल, सीएम एकनाथ शिंदे ने घायलों के परिवार को 5 लाख देने की घोषणा

Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां समर्थ नाम की बिल्डिंग की पार्किंग में गुरुवार रात भयानक आग लग गई। हादसे में 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। 30 से ज्यादा बाइक और 4 कारें जल गई हैं। मरने वाले लोगों में एक पुरुष और 5 महिलाएं हैं, जिनमें से 2 नाबालिग हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि आग जय भवानी भवन में तड़के तीन बजे लगी। सात मंजिला यह इमारत गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर होगा।

Mumbai News: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमारत में रात करीब तीन बजे आग लगी। मौके पर दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की आधिकारिक जानकारी के बारे में नहीं बताया गया है।

देवेन्द्र फड़णवीस ने किया शोक व्यक्त

Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और राहत एवं बचाव प्रक्रिया के लिए हर संभव सहायता का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी सहायता दी जा रही है। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

दमकलकर्मियों ने करीब सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए पांच जंबो वॉटर टैंकर, एंबुलेंस और सीढ़ी भेजी गई थी। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम आग लगने की असल वजहों का पता लगा रही है। आग बुझाने के बाद कूलिंग का काम चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि पार्किंग से आग पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंची।

 

BMC ने दी यह जानकारी

Mumbai News: BMC के अधिकारियों ने बताया कि, हमें कल देर रात एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद हमने तुरंत अपनी गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की 5 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगी थी। सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के शानदार शतक
World Cup 2023: वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।