WTC Final: मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया पर लगे चीटिंग करने के आरोप, रिकी पोंटिंग ने दिया टीम इंडिया का साथ

WTC Final: रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शुभमन गिल को आउट करने वाले कैमरन ग्रीन के कैच पर काफी चर्चा रहने वाली है। भारत में हर कोई सोच रहा है कि यह आउट नहीं है और ऑस्ट्रेलिया में हर कोई कह रहा है कि यह आउट है। गिल को टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने शनिवार को द ओवल में आउट दिया। जब भारत जीत के लिए 444 रन चेज करने की शुरूआत कर रहा था। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद ने गिल के बल्ले का किनारा लिया और ग्रीन ने डाइव लेकर कैच किया। लेकिन इस बात पर बहस छिड़ गई कि क्या ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ने सही से कैच पकड़ा था या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया पर लगे चीटिंग करने के आरोप

इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा रहा तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसके बाद गिल को आउट करार दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा में ‘नहीं’ चिल्लाया जबकि द ओवल के स्टैंड में चारों ओर ‘धोखा, धोखा’ के नारे लगे पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा, ‘जब मैंने इसे लाइव देखा तो मुझे पता था कि गेंद उसके पास पहुंची है, लेकिन रीप्ले देखने के बाद मैं सुनिश्चित नहीं था कि क्या हुआ है।’

शमी इस फैसले की आलोचना करने वालों में शामिल

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद शमी भी इस फैसले की आलोचना करने वालों में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि अंपायरों को विचार-विमर्श के लिए अधिक समय लेना चाहिए था, क्योंकि यह डब्ल्यूटीसी फाइनल है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की राय से सहमति जताई कि इस फैसले पर मिश्रित राय होगी उन्होंने कहा, ‘यह जमीन से शायद छह या आठ इंच दूर था, लेकिन इसके बाद कुछ और हुआ।’

गांगुली को बेईमानी से किया था आउट

2008 से सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे रिकी पोंटिंग ने बेईमानी से सौरव गांगुली को आउट किया था। वहां भी विवाद कैच को लेकर था पोंटिंग ने अंपायर को आउट देने का इशारा किया और गांगुली को आउट दे दिया गया।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Telangana: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का बयान, कहा-“गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए सुंदरकांड का पाठ और पढ़नी चाहिए…”
China: आखिर क्यों शादी करना नहीं चाह रहे इस देश के युवा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

By खबर इंडिया स्टाफ