Noida: पलक झपकते ही काल के गाल में समा गये दो पत्रकार, मौत की क्या रही वजह?

दु्र्घटनाग्रस्त बाइक

Noida: नोएडा में एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही व बेलगाम रफ्तार ने दो पत्रकारों की जान ले ली। एलीवेटेड रोड से दो पत्रकार बाइक से नाइट शिफ्ट पूरी कर घर लौट रहे थे। बाइक सवार दो पत्रकारों को ओवरटेक के दौरान पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद करीब 60 मीटर तक घसीट दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। वहीं, फरार चालक की तलाश जारी है।

पढ़िए पूरा घटनाक्रम..

नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित एक मीडिया हाउस में जॉब करने वाले गाजियाबाद निवासी 38 वर्षीय गौरव और 45 वर्षीय मनोज कुमार रात की ड्यूटी पूरी करने के बाद रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे बाइक से घर जा रहे थे। एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर से करीब 50 मीटर आगे पहुंचे ही थे कि ओवरटेक कर रहे पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया।

Noida: टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप में फंस गई। टक्कर के बाद भागने के चक्कर में पिकअप वाहन के चालक ने बाइक समेत युवकों को करीब 60 मीटर तक घसीट दिया। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहना था, लेकिन टक्कर के बाद हेलमेट निकल गया था। दोनों के सिर में लगी गंभीर चोट मौत की वजह बनी है। जांच में सामने आया है कि टक्कर मारने वाले वाहन का एक्सीलेटर का तार टूटा मिला है।

न कोई कैमरा न कोई निगरानी बैखोफ दौड़ते हैं वाहन

नोएडा के इस एलिवेटेड रोड की लंबाई करीब 4.8 किमी है। इस रोड पर सिर्फ इस्कॉन मंदिर के पास एक जगह कैमरे लगे हुए थे। तेज रफ्तार से गुजरते वाहनों के चालान भी इसी कैमरे से होते थे। करीब 15 दिन पहले एलिवेटेड रोड पर लाइटिंग और पोल बदलने के काम के चलते यहां लगा कैमरा हटा दिया गया।

लाइटिंग पोल बदलने का काम पूरा हो चुका है लेकिन यहां पर कैमरे को दोबारा नहीं लगाए गए है। पिछले 15 दिनों में एलिवेटेड रोड पर कैमरे नहीं होने के चलते ओवरस्पीड को लेकर एक भी चालान नहीं हुआ है। किसी तरह की निगरानी भी नहीं हो रही है।

Noida: एलिवेटेड रोड पर भारी वाहनों के लिए 40 और हल्के वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार निर्धारित है। यहां कोई निगरानी नहीं होने से वाहन चालक बेखौफ होकर दोगुने दफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं।

एलिवेटेड रोड पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर कैमरे नहीं होने के चलते हादसे के बाद वाहन चालक आसानी से फरार हो जाते हैं। यहां हुए हादसों के बाद वाहनों की तलाश में पुलिस एलिवेटेड रोड पर उतरने के बाद सेक्टर 71 या 18 की रोड पर लगे कैमरों को खंगालती है।

Noida: डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया, कि एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लगे कैमरे को फिर से लगाने के लिए अथॉरिटी को कहा गया है। नए कैमरे स्पीड कंट्रोलिंग के साथ सर्विलांस का काम भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..

Bollywood: 22 वर्ष बाद फिर मचा गदर, दिल्ली के थिएटर में सनी देओल ने ‘हिंदूस्तान जिंदाबाद’ के लगाये नारे

Aligarh: ‘खबर इंडिया’ की खबर से हरकत में आया प्रशासन, रातोंरात लगवाई मूर्ति

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।