Aligarh News: 10 वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क की मांग के 10 माह बाद भी राज्यमंत्री ने नहीं ली सुध

जर्जर पड़ी सड़क

Aligarh News: भाजपा सरकार लगातार सड़कें बिछाने व गड्ढ़ा मुक्त सड़कें करने के वादे और दावे अकसर करती रहती है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की तिथियां तक रख देती है। लेकिन यूपी के ही जिला अलीगढ़ में एक सड़क ऐसी भी है, जो राहगीरों को मथुरा से जोड़ती है। जिस सड़क पर हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रोजाना दावत खाने व शोक घटनाओं में वहीं से गुजरते हैं। लेकिन अफसोस लग्जरी कारों में बैठकर या तो उनके शीशों से सड़क में हो रहे गड्ढ़े नहीं दिखते या फिर मंहगी कारों की सीटों पर बैठकर धचकियां नहीं लगती।

अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल में कस्बा जट्टारी से गांव जरतौली, सलेमापुर, मांदक, खेडिया खुर्द, नगलिया, गौरोला, घांघौली और मानागढ़ी आदि गांवों को जोड़ती हुई मथुरा को निकलती है। 15 किलोमीटर लंबी ये सड़क 10 वर्षों से जर्जर पड़ी हुई है। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है। लेकिन उन शिकायतों का कोई असर नहीं दिख रहा है।

अमर उजाला
अमर उजाला

Aligarh News: क्षेत्र से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान करीब 10 माह पहले योगी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान के लखनऊ कार्यालय पहुंचकर सड़क निर्माण के लिए मांगपत्र सौंपा था। जिस पर जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन मिला था। जिसकी खबर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लगी थी।

भाजपा नेता कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान
भाजपा नेता कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान

अब जिला पंचायत सदस्य लाला प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा, कि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। वहीं गांव सलेमापुर निवासी सचिन चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा, कि जनप्रतिनिधियों से कहते-कहते थक गये क्षेत्रीय विधायक व सांसद किसी ने भी अभी तक इस सड़क की सुध नहीं ली। सड़क में गहरे गड्ढ़े होने के कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।

सचिन चौहान
सचिन चौहान

जल्द ही शुरू हो जायेगा निर्माण कार्य: अनूप

Aligarh News: अलीगढ़ की विधानसभा खैर से भाजपा विधायक व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने खबर इंडिया से बात करते हुए कहा, कि क्षेत्रीय जनता व राहगीर जर्जर सड़क से काफी परेशान हैं। सड़क की शासन में कार्यवाही लंबित है। लखनऊ मुख्यालय से बहुत जल्दी ही पास होकर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

ये भी पढ़ें..

Brijbhumi News: आंदोलनकारियों के थम गये कदम, महापंचायत में जुटे हजारों लोगों को 6 फरवरी का इंतजार

Brijbhumi News: राजेश चौधरी के पैगाम का असर, 6 फरवरी को मथुरा में लिखी जायेगी ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की पटकथा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।