Noida News: मजदूर ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, 1.5 लाख के आईफोन को लेकर पहुंच गया पुलिस थाना

मजदूर शारिक व पुलिसकर्मी

Noida News: इस स्वार्थ से भरी दुनिया में आज भी लोग नेक और ईमानदार हैं। आज भी ईंसानियत और ईमानदारी से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं। आपको बतायेंगे ऐसे मजदूर के बारे में जिसने ईमानदारी की मिसाल पेश कर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मजदूर शारिक को 1.5 रुपये की कीमत वाला आईफोन मिला तो उसे लेकर थाने पहुंच गया। ताकि जिसका खोया है, उस तक पहुंच सके।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

शारिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहता है और मजदूरी कर 8 से 9 हजार रुपये महीने कमाकर अपने घर का भरणपोषण करता है। नए साल यानी 1 जनवरी के रात करीब साढ़े आठ बजे शारिक को छोटी मिल्क गांव के बाज़ार में एक काले रंग का आईफोन मिला, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है।

Noida News: मजदूर शारिक आईफोन को लेकर समाजसेविका रश्मि पांडेय के पास पहुंचा और आईफोन को देते हुए उसके असली मालिक के पास पहुंचाने का आग्रह किया। इस पर रश्मि ने मोबाइल पुलिस को जमा कराने के लिए कहा, जिसके बाद शारिक ने अपने एक दूसरे साथी के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित थाना बिसरख में जाकर मोबाइल फोन जमा करवा दिया और जिसका खोया है उस तक पहुंचाने की बात कही।

रश्मि पांडेय ने किया वायरल

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली समाज सेविका रश्मि पांडेय ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में बताया। सोशल मीडिया पर लोग मजदूर के ईमानदारी की खूब तारीफ का रहे हैं। रश्मि पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 हज़ार रुपए कमाने वाले मजदूर को 1.5 लाख का फोन मिला।

Noida News: ईमानदारी दिखाते हुए वह फोन उसके मालिक को देना चाहते थे, इसलिए मजदूर ने उनसे अनुरोध किया। इस पर मैंने उन्हें फोन पुलिस को जमा करवाने के लिए कहा और उसने जमा करवा दिया। एक दिहाड़ी मजदूर ने आज के जमाने मे जिस तरह की ईमानदारी दिखाई है वो मिशाल है और लोगों के लिए सीख भी।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: सरकारी कर्मचारी को ‘दैनिक जागरण’ ने दिखाया मृत, पीड़ित ने भेज दिया फरमान

आटा-साटा प्रथा: मनपसंद बहू लाने के लिए उम्र में दोगुने और शराबियों के साथ जबरन कर देते हैं बेटियों की शादी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।