आटा-साटा प्रथा: मनपसंद बहू लाने के लिए उम्र में दोगुने और शराबियों के साथ जबरन कर देते हैं बेटियों की शादी

Aata Sata pratha

आटा-साटा प्रथा: राजस्थान के उदयपुर, नागौर, बाड़मेर, सीकर, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, जालौर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ आदि जिलों में आटा-साटा प्रथा ने पता नहीं कितनी बहन-बेटियों के जीवन को नर्क बना दिया है। इस कुप्रथा के कारण बेघर हुई बेटियों की कहानी को जानकर आप सदमे में आ जायेगें।

अपने बेटों की मनपसंद और सुंदर बहू लाने के लिए लोग अपनी बेटियों की शादी उम्र में दोगुने बड़े या फिर शराबियों से जबरन कर देते हैं। राजस्थान के इन जिलों के अंदर के 70% से ज्यादा घरों में आटा-साटा के जरिए शादी हुई है। आपको कुछ महिलाओं के दुख-दर्द से रुबरू कराते हैं।

भाई का घर बसे इसलिए जबरन हुई थी मेरी शादी

आटा-साटा कुप्रथा की शिकार ममता की अपनी दर्द भरी कहानी कुछ ऐसे बताती है, कि भाई का घर बसाने के लिए पापा ने जबरन उसकी शादी करा दी। ससुराल पहुंची तो पहले दिन ही पति ने कहा, कि वह उसे पसंद नहीं करता। शक्ल नहीं देखना चाहता। अपनी बहन का घर बसाने के लिए उसने मुझसे शादी की है। ममता कहती है, कि कुछ दिन बाद मुझ पर लांछन लगा दिया कि पहले से इसके पेट में बच्चा है।

आटा-साटा प्रथा: मेरे साथ मार-पीट की। घर से निकाल दिया। पापा को फोन किया तो कहने लगे, जैसे भी रहना हो वहीं रहो। ससुराल वाले मार देते हैं, तो अंतिम संस्कार करने आ जाऊंगा। ससुराल में कोई बात नहीं करता था। सास-ससुर देखकर मुंह फेर लेते थे। पति कई दिन कमरे में नहीं आए। एक दिन मैंने पति से वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वे किसी और को पसंद करते हैं।

मैंने कहा फिर मुझसे शादी क्यों की। इस पर उन्होंने कहा, कि अपनी बहन का घर बसाने और खुद का कुंआरापन उतारने के लिए। मैं नहीं चाहती थी, कि मेरी वजह से भैया-भाभी का घर बिखरे, उनके बीच टकराव हो। इसलिए कई दिन चुप रही। सब कुछ सहती रही।

आटा-साटा प्रथा: एक रात पति ने कहा, कि तुम पहले से पेट में बच्चा लेकर आई हो। इस बात से मुझे धक्का लगा। मैंने कहा तुम डॉक्टर से जांच करा लो। इसके बाद वे मुझे पीटने लगे। फिर देवर ने भी मेरे साथ मार-पीट की। पति ने कहा कि तुम यहां से चली जाओ वरना जान से मार दूंगा। मुझे आधी रात में ही घर से निकाल दिया।

मैं पापा को फोन करके पूरी बात बताई, लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की। वे कहने लगे कि वहीं रहो, यहां नहीं आना। वे तुम्हें मार देंगे तो हम अर्थी लेने आएंगे। पूरी रात मैं घर के बाहर बैठी रही। सुबह हुई तो मायके आ गई। मेरे मायके आने के बाद भाभी अपने मायके चली गई। फिर कभी लौटकर यहां नहीं आईं। उनका एक साल का बच्चा भी है, लेकिन उसे हमने देखा नहीं है।

आटा-साटा प्रथा: भैया, भाभी को लाने गए तो उन लोगों ने मारकर भगा दिया। उन लोगों ने मेरा अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिया है। ममता की शादी दो साल पहले आटा-साटा प्रथा के तहत पाली के रहने वाले हनुमान देवासी से हुई थी। बदले में हनुमान की बहन किरण की शादी ममता के भाई त्रिलोक से हुई। अब दोनों परिवार बिखर गया है। न ममता अपने पति के साथ हैं, न उनकी ननद।

राजस्थान सरकार भी कर रही है चिंता

आटा-साटा प्रथा: ऐसी कहानी सिर्फ एक ममता की ही नहीं है, इस तरह के हजारों मामले आपको राजस्थान में देखने को मिल जायेंगे। इस कुप्रथा को रोकने के लिए राजस्थान सरकार कानून बनाने की बात कह चुकी है। एक साल पहले महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बताया था, कि सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है। लगातार रिसर्च किया जा रहा है। जहां-जहां ये कुप्रथा चल रही है, वहां स्पेशल टीमों के जरिए इसे रोकने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें..

मां का फर्ज: दुधमुंही बच्ची के साथ कैब लेकर मौके पर पंहुची महिला ड्राइवर, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Utrakhand News: रेलवे की जमीन पर कब्जा करने वाले 50 हजार मुस्लिमों ने हल्द्वानी में बनाया शाहीन बाग

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।