Aligarh News: सरकारी कर्मचारी को ‘दैनिक जागरण’ ने दिखाया मृत, पीड़ित ने भेज दिया फरमान

Aligarh News

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ की कोतवाली खैर के गांव सुजानपुर निवासी रतन सिंह चौहान को ‘दैनिक जागरण’ ने मृत दिखा दिया। जबकि रतन सिंह चौहान वर्तमान में कृषि विभाग में सरकारी कर्मचारी के ओहदे पर कार्यरत हैं। रतन सिंह ने दैनिक जागरण समाचार पत्र के क्षेत्रीय पत्रकार व प्रबंधक को जीवित होने का पत्र भेजा है। साथ ही खबर का खंडन करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

गांव सुजानपुर के रहने वाले रतन सिंह चौहान कृषि विभाग में कर्मचारी हैं। रतन सिंह ने बताया, कि मेरे पैतृक जमीन पर ही हनुमान और दुर्गा जी की मूर्ति लगी हुई है और भतीजे अंकित ने नशे की हालत में हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गांव के युवक हिमांशु ने थाना खैर में मुकदमा दर्ज कराया था।

Aligarh News: जिसके बाद आरोपी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आगे रतन सिंह ने बताया, कि उसी मामले में दैनिक जागरण अखबार ने मुझे मृत दिखाकर खबर छापी है। जिस पर जागरण के पत्रकार और प्रबंधक को नोटिस भेजा है। रतन सिंह ने मांग की है, कि खबर का खंडन छापा जाए।

दैनिक जागरण
दैनिक जागरण

आपको बता दें, कि बीते दिनों हनुमान मूर्ति टूटने वाले प्रकरण में दैनिक जागरण ने खबर छापी थी। जिसमें रतन सिंह चौहान को ‘स्व. रतन सिंह’ छापा दिया था। दैनिक जागरण ने शिकायतकर्ता हिमांशु का बयान छापते हुए लिखा था, कि गांव सुजानपुर में घुसने वाले गेट पर अंकित के दादा स्व. रतनसिंह की प्रतिमा लगी हुई है। जबकि रतन सिंह वर्तमान में कृषि विभाग में कार्यरत हैं।

Aligarh News: उसी के बगल में हनुमान जी की मूर्ति लगी हुई थी। जिसे रंजिशन ईंट मारकर क्षतिग्रस्त किया गया है। अब पुलिस ने हिमांशु की तहरीर पर अंकित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, अंकित ने नशे में हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है।

ये भी पढ़ें..

आटा-साटा प्रथा: मनपसंद बहू लाने के लिए उम्र में दोगुने और शराबियों के साथ जबरन कर देते हैं बेटियों की शादी

मां का फर्ज: दुधमुंही बच्ची के साथ कैब लेकर मौके पर पंहुची महिला ड्राइवर, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।