Ram Mandir Pran Pratishta: राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई पूरी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की दिखी पहली झलक

Ram Mandir Pran Pratishta: राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है। प्रभु श्री राम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने प्राण प्रतिष्ठा की वैदिक प्रक्रिया संपन्न कराई और रामलला बरसों बाद अपने मूल स्थान पर स्थापित हुए है।

Ram Mandir Pran Pratishta: आपको बता दें कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ भी मौजूद है।

Ram Mandir Pran Pratishta:  इस पावन मौके का साक्षी सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या मौजूद है। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं।

प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

Ram Mandir Pran Pratishta: आज अभिजीत मुहूर्त यानी दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के बीच अयोध्या के नए मंदिर में भगवान की प्राण -प्रतिष्ठा शुरू हो चुकी है। इस दौरान सबसे पहले भगवान राम को जगाया गया। फिर विशेष मंत्रों का उच्चारण कर भगवान राम को स्नान कराया गया और उनका पूरे विधि-विधान से श्रृंगार किया गया। इस तरह से 84 सेकेंड का यह समय प्राण प्रतिष्ठा के लिए काफी खास है।

भगवान राम के सामने पीएम मोदी ने किया दंडवत प्रणाम

Ram Mandir Pran Pratishta: गर्भगृह में पीएम मोदी द्वारा पूरे विधि विधान से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। जहां सभी श्रद्धालुओं को अपने आराध्य की पहली झलक देखने को मिली। वहीं पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया।

रामलला की गर्भगृह में हुई स्थापना

Ram Mandir Pran Pratishta: राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला के श्यामल रंग की 51 इंच की प्रतिमा को विराजित किया गया है। जो भगवान राम के पांच वर्षीय बाल स्वरूप की है। इसका वजन 200 किलोग्राम है। पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा के सभी अनुष्ठान किए है।

जिसके बाद रामलला गर्भगृह में स्थापित हो गए हैं। 23 जनवरी से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आज सकेंगे। मंगलवार से अयोध्या में बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे।

पीएम मोदी डेढ़ बजे करेंगे जनता को संबोधित

Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को भी संबोधित करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है। हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी।

पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की है। इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी है। इसके बाद राम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

भगवान राम के प्राचीन मंदिर

-अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
– चित्रकूट (उत्तर प्रदेश)
-रामेश्वरम (उत्तर प्रदेश)
-त्रिप्रायर राम मंदिर( केरल)
-काला राम मंदिर( महाराष्ट्र)
– सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर (तेलंगाना)
– रामटेक मंदिर (महाराष्ट्र)
-रामास्वामी मंदिर(तमिलनाडू)

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बदले सुर, पीएम मोदी की तारीफ
Loksabha Election 2024: कांग्रेस और टीएमसी के बीच गहराया शीट शेेयरिंग का संकट, महासचिव कुणाल घोष ने कहा- “हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।