Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बदले सुर, पीएम मोदी की तारीफ

Ram Mandir: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रविवार को पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा कि हम मोदी विरोधी नहीं हैं। मैंने कई बार कहा है कि उनके पीएम बनने से भारत के हिंदुओं का स्वाभिमान जाग गया है। हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं। हम उनकी प्रशंसा करते हैं।

Ram Mandir: आपको बता दें कि, 22 जनवरी 2024, सोमवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे ठीक एक दिन पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान सामने आया है। उन्होंने पहले कई बार श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर सवाल उठाए थे, हालांकि रविवार को उन्होंने इससे उलट बयान दिया और पीएम मोदी की तारीफ की।

क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य?

Ram Mandir: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रविवार को अपने बयान में कहा है कि, सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से हिंदुओं का स्वाभिमान जाग गया है। यह छोटी बात नहीं है। हमने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है, हम मोदी विरोधी नहीं बल्कि मोदी के प्रशंसक हैं।

हम उनकी प्रशंसा करते हैं क्योंकि स्वतंत्र भारत में ऐसा कौन सा प्रधान मंत्री है जो इतना बहादुर है, जो हिंदुओं के लिए दृढ़ता से खड़ा है? हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं लेकिन वह पहले ऐसे प्रधान मंत्री हैं जो हिंदू भावनाओं का समर्थन करते हैं।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि, जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया, तो क्या हमने इसका स्वागत नहीं किया? जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो क्या हमने इसकी प्रशंसा नहीं की? क्या हमने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में बाधा डाली?

हमने इस बात की भी सराहना की कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भूमि पर राम मंदिर बनाए जाने के फैसले के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति में कोई व्यवधान नहीं आया। जब भी हिंदू मजबूत होते हैं तो हमें खुशी होती है और नरेंद्र मोदी वह काम कर रहे हैं।

शंकराचार्य नहीं होंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल

Ram Mandir: शंकराचार्य हिंदू धर्म के चारों शंकराचार्यों ने राम मंदिर कार्यक्रम से दूरी बनाई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठने लगे क्योंकि शंकराचार्यों का कहना था कि यह शास्त्र विरोधी तरीके से हो रहा है। हिंदू धर्म के संरक्षक चार शंकराचार्यों ने साफ तौर पर कह दिया था कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: कांग्रेस और टीएमसी के बीच गहराया शीट शेेयरिंग का संकट, महासचिव कुणाल घोष ने कहा- “हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार”
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की न्यू टीम से ललन सिंह का गिरा विकेट, केसी त्यागी सबसे पॉवरफुल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।