Ram Mandir: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रामलला की 84 कोसी परिक्रमा में नहीं बिकेगी शराब

Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में पूरी तरह से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही रामनगरी को मदिरा मुक्त घोषित किया जा सकता है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है। आबकारी मंत्री की तरफ से आबकारी विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। आबकारी मंत्री ने कहा कि अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के मार्ग पर कहीं भी शराब बिक्री नहीं होगी।

Ram Mandir: लगभग ढाई सौ किलोमीटर की स्मारक पर कहीं भी शराब की दुकान नहीं हो सकती आबकारी मंत्री का बयान कुछ दुकान हमने हटाई और अब कोई नई दुकान भी आवंटित नहीं होगी। नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारियों का जमावड़ा लग रहा है।

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसके पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है।

CM योगी का आज अयोध्या दौरा कैंसल

Ram Mandir: राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होने वाला अयोध्या दौरा कैंसल हो गया है। कोहरे के चलते उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ से टेकऑफ नहीं कर सका। कम विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अब सीएम योगी कल (29 दिसंबर) राम नगरी जाएंगे। यहां वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 30 जनवरी को पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

चंपत राय और आबकारी विभाग के मंत्री ने की मुलाकात

Ram Mandir: अयोध्या दौरे पर पहुंचे आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की।इस मुलाकात के दौरान उन्होंने तमाम विषयों पर चर्चा की। मंत्री नितिन अग्रवाल ने चंपत राय से मुलाकात के दौरान अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा के पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि उस क्षेत्र की सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

पूरी अयोध्या में शराब बंदी नहीं की जाएगी। नीतीन अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ राम मंदिर और 84 कोसी परिक्रमा के आस पास शराब बंदी की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 84 कोसी परिक्रमा में करीब 500 दुकानें हैं।इन सभी दुकानों को 84 कोसी परिक्रमा से हटाकर किसी दूसरे क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा।

पीएम मोदी सहित पांच लोग गर्भगृह में रहेंगे मौजूद

Ram Mandir: इस बीच कहा जा रहा है कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र मौजूद रहेंगे।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस वक्त पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे। पूजा कार्यक्रम के लिए आचार्यों की तीन टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम की अगुवाई स्वामी गोविंद देव गिरी करेंगे।आचार्यों की दूसरी टीम का नेतृत्व कांची कामकोटि शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे।

इसके अलावा तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रहेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का पर्दा बन्द रहता है। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को आइना दिखाते हैं, जिससे कि सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Indian Navy: भारत को मिली बड़ी कामयाबी, कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर्स को नहीं होगी फांसी
Loksabha Election 2024: बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल, किस पार्टी को मिली कितनी सीट?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।