Loksabha Election 2024: बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल, किस पार्टी को मिली कितनी सीट?

Loksabha Election 2024: नीतीश कुमार की कांग्रेस से नाराजगी की खबरों के बीच बिहार में सियासी हलचल बेहद तेज है। इसी बीच जेडीयू की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह से तैयार है।

Loksabha Election 2024: आपको बता दें ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में सीट शेयरिंग की डील फाइनल हो गई है। सूत्रों से पता चला है कि, बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग में जेडीयू और आरजेडी दोनों पार्टियों के खाते में 17-17 सीटें आई हैं।

Loksabha Election 2024: वहीं, दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को 4 सीटें देने का फैसला किया है। कांग्रेस आलाकमान को भी वहीं, सीट शेयरिंग के बाद 40 में से बचीं 2 लोकसभा सीटों को लेफ्ट को दिया गया है। वाम दल 2 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेंगे। यह घटनाक्रम बिहार में चुनावी मुकाबले के लिए सीटों के वितरण के संबंध में RJD-JDU गठबंधन के भीतर चर्चा और निर्णयों की परिणति का प्रतीक माना जा रहा है।

जेडीयू ने क्या कहा था?

Loksabha Election 2024: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को दे दी है।

इसमें जेडीयू की ओर से कांग्रेस के नेताओ को साफ कह दिया गया है कि 16 सीटें जेडीयू के पास पहले से हैं, इसलिए वो उससे कम पर समझौता नहीं कर सकता है> हालांकि, यहां यह भी बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 10 सीटों पर बिहार में बिहार में चुनाव लड़ने की दावेदारी कर चुकी है।

वहीं, दूसरी ओर वाम दलों ने भी बिहार में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पहले से दावेदारी की थी। और कांग्रेस ने 10 सीटों की दावेदारी करने के बाद एक सीट घटाते हुए 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी।

लेकिन, अब जब आरजेडी और जेडीयू ने फॉर्मूला तय कर लिया है तो कांग्रेस और वाम दलों को मिलाकर कुल 6 ही सीटें बचती हैं। ऐसे में बिहार में महागठबंधन की राजनीति में थोड़ी असहज स्थिति आने वाले समय में देखी जा सकती है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IND VS SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका का स्कोर 256/5; डीन एल्गर ने जड़ा शतक
MP News: टीचर ने छात्रा का MMS बनाकर किया ब्लैकमेल, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।