U.P. Budget 2024: बजट सत्र से पहले क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ? अखिलेश यादव बोले यूपी में व्यापार से आसान अपराध

U.P. Budget 2024: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र शुभारंभ के अवसर पर सभी विपक्षी सदस्यों से दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सदन में सकारात्मक चर्चा की अपील की। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में प्रदेश के बारे में जो सकारात्मक माहौल बना है।

U.P. Budget 2024: इस अवसर पर सीएम योगी ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी सभी को बधाई दी। दूसरी ओर, विधानसभा के अंदर मंत्रियों और बीजेपी विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते जय श्री राम के नारों से सदन गूंज उठा। बीजेपी के सभी विधायक गले में राम नामी पटका भी डाले हुए नजर आए।

बजट सत्र को लेकर क्या बोले सीएम योगी?

U.P. Budget 2024: बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बजट सत्र है तो इस दौरान वर्ष 2024-25 का बजट भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल में प्रस्तुत होगा और वर्ष भर की आय पर सदन में चर्चा होगी। सत्र प्रारंभ होने से पहले दलीय नेताओं से संबंधित बैठक और उससे पूर्व एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न कर जो कार्ययोजनाएं तय हुई हैं उसके अनुसार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है।

उत्तर प्रदेश विधानमंडल 25 करोड़ जनता की आशा, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का एक केंद्र है। जनता से जुड़े हर सुख और दुख से जुड़ी हुई घटनाओं का यह साक्षी है। आने वाली 5 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।

राज्यपाल के अभिभाषण से हुई शुरुआत

U.P. Budget 2024: सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र शुभारंभ अवसर पर सभी माननीय सदस्यों का ह्रदय से स्वागत करता हूं। सत्र का शुभारंभ माननीय राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ। अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। किसी भी वर्ष के शुभारंभ के पहले का सत्र का जो बिजनेस होता है वह विधानमंडल में माननीय राज्यपाल के अभिभाषण से ही शुरू होता है।

सपा विधायकों ने किया हंगामा

U.P. Budget 2024: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा और शोर मचाइए…..और अपना अभिभाषण जारी रखा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां बता रहीं थीं।

वहीं विपक्षी विधायक प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद़्दे उठाते हुए अभिभाषण में इनका जिक्र करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान वापस जाओ के नारे भी लगाए। राज्यपाल ने कहा, मैं वापस जाने वाली नहीं हूं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले आज पूरा देश राममय!

U.P. Budget 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, पूरा देश राममय है… अगर पूरे वातावरण में जय श्री राम की गूंज हो रही है तो सदन में भी जय श्री राम की गूंज होनी चाहिए। इसलिए हमारे सभी सदस्यों ने श्री राम नाम अंकित गमछा गले में धारण करके सदन में जाने का निर्णय लिया है।

अखिलेश यादव बोले यूपी में व्यापार नहीं…

U.P. Budget 2024: सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है। भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है। उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई। जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं।PDA के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Gyanvapi Masjid: जुमे को लेकर वाराणसी को पुलिस ने बनाया छावनी, ज्ञानवापी परिसर में हुई नमाज
Paytm: राहुल गांधी ने पेटीएम के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी सरकार पर बोला हमला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।