Gyanvapi Masjid: जुमे को लेकर वाराणसी को पुलिस ने बनाया छावनी, ज्ञानवापी परिसर में हुई नमाज

Gyanvapi Masjid

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर में पूजा के अधिकार को लेकर जारी विवाद के बीच आज शुक्रवार को पहली जुमे की नमाज को लेकर काशी में पुलिस सतर्क है। सुबह से ही अधिकारी गश्त कर रहे हैं और पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

Gyanvapi Masjid: अभी हाल ही में दिए जिला अदालत के फैसले ने हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी थी। इस फैसले का मुस्लिम पक्ष ने विरोध जताया था। इतना ही नहीं मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी अदालत के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालाँकि, समिति ने इस मामले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ले जाने के आदेश दिए हैं।

Gyanvapi Masjid: शहर के कुछ इलाकों में सख्ती तनावपूर्ण माहौल के चलते शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में आज दुकानें बंद हैं। पुलिस पैदल गश्त कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

माहौल को लेकर पुलिस सतर्क

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और माहौल पर नजर रखे हुए है। आगे के घटनाक्रम और पुलिस कार्रवाई से जुड़ी अपडेट इसी माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने गुरुवार देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

पुलिस अधिकारी: शरारती तत्वों पर रखी जा रही है निगरानी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि “जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में गश्त की गई है। अधिकारियों के अनुसार अतिसंवेदनशील इलाकों में आरएएफ की और सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।”

काशी विश्वनाथ धाम और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। विश्वनाथ मंदिर के गेट पर पुलिस बल के अलावा कमांडो की तैनाती की गई है। जगह-जगह पर पुलिस के आला अधिकारी पैदल मार्च कर रहे हैं। वाराणसी की जिला अदालत के जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में हिन्दुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया था।

तीन जिलों से पुलिस फोर्स मंगाई गई

मुस्लिम समाज के विरोध और जुमे की नमाज से पहले पूरे ज्ञानवापी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हाईअलर्ट के बीच तीन पड़ोसी जिलों से पुलिस फोर्स मंगाई गई है। सड़कों से लेकर गलियों में भी पुलिस के दस्तों ने अधिकारियों के साथ गश्त और फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द बनाये रखने के लिए गाजीपुर और चंदौली की फोर्स सड़कों पर उतर गई है।

ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू

संगठन के महासचिव अब्दुल बातिन नोमानी ने गुरुवार देर शाम जारी एक अपील में कहा है कि वाराणसी जिला जज के फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू हो गया है। इस सूरतेहाल को देखते हुए 2 फरवरी को मुसलमान अपना कारोबार और दुकान बंद रखें और जुमे की नमाज से लेकर असर की नमाज तक खास दुआएं करें।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने क्या बोले…

काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र पांडे ने कहा कि “किसी का भी नामकरण तभी किया जाता है जब उसे पुकारना हो। मुख्य मंदिर के नीचे के भाग को भूतल कहा जाता है। मुझे लगता है कि इसे(व्यास जी का तहखाना) भूतल कहने के बजाय ‘ताल गृह’ या ‘ताल घर’ कहा जाना चाहिए, यह बहुत अच्छा नाम है ये शब्द शुद्ध है और उसका अर्थ भी शुद्ध है।”

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Arvind Kejriwal: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए दिल्ली सीएम, 5वें समन को भी बताया गैर-कानूनी
Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया, भूमि घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।