Jammu Kashmir: आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भांडाफोड़, बारामूला हाइवे पर मिला IED ट्रैफिक रोका गया

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में संदिग्ध वस्तु आईईडी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद कर दिया। जांच के बाद संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर पहुंचे।

Jammu Kashmir: श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर हांजीवेरा पट्टन इलाके में आईईडी मिला है। सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर सबसे पहले ट्रैफिक को ब्लॉक किया। उसके बाद आईईडी को डिफ्यूज किया गया। सुबह से ही ये ऑपरेशन जारी है। बाद में हाईवे पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर आईईडी का पता चलते ही यातायात अवरुद्ध किया गया। मौके पर सुरक्षाबल और बम स्क्वायड की टीम पहुंची। सेना और पुलिस का बम निरोधक दस्ते ने भीड़ को हटाया और आईईडी को नष्ट किया।

Jammu Kashmir: बारामूला पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को लश्कर संगठन के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से हेंड ग्रेनेड, कारतूस के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने इनके खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।

कुलगाम में भर्ती मॉड्यूल का भांडाफोड़

Jammu Kashmir: इससे पहले कुलगाम जिले में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है। इसमें कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक पीएचडी स्कॉलर भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की गई।

डॉ. सबील की तलाश शुरू हुई, जो कुलगाम और आस-पास के इलाकों के भोले-भाले युवाओं को आतंकवादी कैंप में भर्ती करने के लिए प्रेरित कर रहा था। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने चक टप्पर में संयुक्त नाका लगाया था। इस दौरान चक टप्पर से क्रेरी की ओर पैदल आ रहे महिला समेत तीन संदिग्ध लोगों को देखा। उनकी तलाशी में चीन निर्मित 3 हथगोले व एके-47 के 30 कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन व इशरत रसूल के रूप में हुई है।

इससे पहले बारमूला पुलिस ने ही 4 सितंबर को लश्कर के दो ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मैगजीन के साथ-साथ एक चीनी पिस्तौल और एक हैंड ग्रैनेंड बरामद किया गया था।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

India Meets Saudi Arab: सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, कई डील पर बनी सहमति
Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा बारिश का साया, रिजर्व डे में भी बारिश की आशंका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।