Uttar Pradesh: संभल में 3 भाइयों ने क्यों लगाई फांसी, जाने क्या है पूरा मामला?

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जिसको सुनकर आपके पैरों तले जमीन निकल जायेगी। संभल जिले के धनारी थाना इलाके के गांव औरंगाबाद में तीन सगे भाइयों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अलग-अलग जगह पर फांसी लगाई है।

Uttar Pradesh: दो भाइयों की फांसी लगने से मौत हो गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात के बाद गांव में मातम छा गया है। दो मृतकों में एक ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला?

Uttar Pradesh: संभल जिले के धनारी थाना इलाके के गांव औरंगाबाद में विजय सिंह के तीन बेटे मुनीश, बिर्जेश और पानसिंह रहते थे। विजय सिंह के तीनों बेटों की शादी हो चुकी है लेकिन तीनों भाइयों के कोई संतान नहीं है। पूरा परिवार खेती किसानी और मजदूरी करता है।

घटना के अनुसार गुरुवार को विजय सिंह के सबसे छोटे बेटे 19 वर्षीय पान सिंह ने 4 बजे खेतों पर जाकर फांसी लगा ली। पान सिंह के द्वारा जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिजनो ने जंगल में पहुंच कर मृतक के शव को नीचे उतरवाया।

लेकिन इसी बीच पान सिंह की सुसाइड की जानकारी उसके बड़े भाई बृजेश को मिली तो बृजेश ने भी गुरुवार शाम 6 बजे अपने घर के अंदर फांसी लगा ली। मगर समय रहते परिजन घर के अंदर पहुंच गए और उसे फांसी के फंदे से उतार लिया। उसका अभी एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जबकि विजय सिंह का सबसे बड़ा बेटा मुनीश पंजाब में नौकरी करता है। जब पंजाब में नौकरी कर रहे मुनीश को इस घटना की जानकारी मिली तो देर रात घर लौटा यहां शुक्रवार की तड़के 3 बजे के करीब गांव के पास रेलवे स्टेशन पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मुनीश ने सुसाइड से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जब इसकी जानकारी परिवार और गांव वालों को मिली तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों भाईयों का अंतिम संस्कार कर दिया। तीन सगे भाइयों द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने की घटना से गांव वाले दहशत में आ गए।

मुनेश ने हाथ पर लिखा था ये संदेश

Uttar Pradesh: मुनेश ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर एक भावुक संदेश भी लिखा है- “हम दोनो भाइयों की आत्मा की शांति मिले। हमारे घर की लाज रखना। सब लोगों को राम राम।”

एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही धनारी थाना प्रभारी पूरे पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे गए और परिजनों से घटना की जानकारी ली वहीं, एसडीएम और तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने भी घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। मृतक के परिजन फिलहाल कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मौत की असली वजह क्या है, इस पर से पर्दा नहीं उठ पाया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir Pran Pratishta: सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
UP News: अलीगढ़ में होटल संचालक ने किया छात्रा से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार; दो की तलाश जारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।