Ram Mandir Pran Pratishta: सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Ram Mandir Pran Prastishta

Ram Mandir Pran Pratishta: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को होना है। पूरा अयोध्या दुल्हन की तरह सजना शुरू हो गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरूवार (28 दिसंबर) को होने वाला अयोध्या दौरा रद्द हो गया था। कोहरे के चलते उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ से टेकऑफ ही नहीं कर सका था। सीएम योगी शुक्रवार (29 दिसंबर) को राम नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं। यहां सीएम योगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 30 जनवरी को पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

पीएम मोदी: 16 हजार करोड़ रु की देंगे सौगात

Ram Mandir Pran Pratishta: 30 जनवरी शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 6 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देंगे। इसके साथ ही हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी (16 हजार करोड़ की) परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ: पीएम के कार्यक्रम के लिए प्रशासन को दिए जरूरी निर्देश

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। लिहाजा, भीड़ प्रबंधन पर फोकस किया जाए। सभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर चिकित्सकों की तैनाती करें। सुरक्षा के दृष्टिगत एरियल सर्विलांस भी हो। यातायात को लेकर भी सीएम ने जरूरी निर्देश दिए।”

स्वतंत्र देव सिंह: पीएम मोदी को दिया क्रेडिट…

Ram Mandir Pran Pratishta: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “2014 से पहले की स्थिति अगर देखें और उसके बाद जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से बहुत परिवर्तन आया है। आज कनेक्टिविटी हर मार्ग से बेहतर हो गई है। जिस अयोध्या का समाधान सालों से नहीं हुआ वे आदरणीय पीएम मोदी के कारण हो गया। हवाई अड्डा, ट्रेनों और सड़कों के कारण पूरी दुनिया अयोध्या की ओर आ रही है। जो भी पर्यटक अयोध्या में आएंगे इससे अयोध्या को बहुत लाभ मिलेगा।”

 

Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी सहित पांच लोग गर्भगृह में रहेंगे मौजूद

Ram Mandir Pran Pratishta: इस बीच कहा जा रहा है कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र मौजूद रहेंगे।

Ram Mandir Pran Pratishta: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस वक्त पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे। पूजा कार्यक्रम के लिए आचार्यों की तीन टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम की अगुवाई स्वामी गोविंद देव गिरी करेंगे।आचार्यों की दूसरी टीम का नेतृत्व कांची कामकोटि शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे।

Ram Mandir Pran Pratishta: इसके अलावा तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रहेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का पर्दा बन्द रहता है। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को आइना दिखाते हैं, जिससे कि सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें।

ये भी पढ़ें…

Nitish Kumar Elected Party President: नीतीश कुमार फिर से बने जेडीयू अध्यक्ष, लल्लन सिंह ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
UP News: अलीगढ़ में होटल संचालक ने किया छात्रा से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार; दो की तलाश जारी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।