Uttar Pradesh: विधान परिषद चुनाव के लिए इन नेताओं ने किया नामांकन दाखिल, सीएम योगी के साथ मौजूद रहे ये मंत्री

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में विधान परिषद चुनाव होने वाले है, जिसमें भाजपा और उनके सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव के लिए आज यानी सोमवार (11 मार्च 2024) को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल कर चुके है। भाजपा के सात प्रत्याशी के साथ-साथ उनके सहयोगी दल- अपना दल (एस), रालोद और सुभासपा के एक-एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है।

नामांकन के समय ये मंत्री रहे मौजूद

आपको बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी नामांकन के समय मौजूद रहे।

क्या बोले उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक

उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा, “NDA के 10 नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे और यह तय है कि हम चुनाव जीतेंगे…”

NDA के सहयोगी दलों को एक-एक सीट मिली…

उत्तर प्रदेश MLC चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “NDA के सहयोगी दलों को एक-एक सीट मिली थी, उसी में हमें भी एक सीट मिली है…”

ये नेता दाखिल कर चुके पर्चा

भाजपा प्रत्याशियों में वर्तमान एमएलसी विजय बहादुर पाठक, डा. महेन्द्र कुमार सिंह व अशोक कटारिया के अलावा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल व संतोष सिंह, झांसी के निवर्तमान महापौर रामतीरथ सिंघल तथा पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह नामांकन दाखिल कर चुके है।

इन नेताओं के साथ ही अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, रालोद के उम्मीदवार योगेश चौधरी और सुभासपा के प्रत्याशी बिच्छेलाल राजभर भी नामांकन दाखिल कर चुके है। भाजपा और उनके सहयोगी दलों के प्रत्याशी सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और 11 बजे विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर नामांकन दाखिल किया।

वहीं 5 मई को रिक्त होने जा रही विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होगा और नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन सोमवार है।

ये भी पढ़ें..

दिल्ली: सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा- “जब मैने महिला सशक्तिकरण की बात की तो…”
West Bengal: सिलीगुड़ी में पीएम मोदी की जनसभा, 4500 करोड़ की दी सौगात, नॉर्थ-ईस्ट के विकास को मिलेगी रफ्तार

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।