West Bengal: सिलीगुड़ी में पीएम मोदी की जनसभा, 4500 करोड़ की दी सौगात, नॉर्थ-ईस्ट के विकास को मिलेगी रफ्तार

पीएम नरेन्द्र मोदी आज 9 मार्च दिन शनिवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया है। इसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू ट्रेन सेवा का ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है। इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित भी किया है। पीएम मोदी का पिछले 9 दिनों में पश्चिम बंगाल का ये तीसरा दौरा है।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, “उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं। इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।

वहीं, आगे पीएम मोदी ने कहा, “आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम है। मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं। यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है। एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी।

लेकिन हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है। अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर बारत मेरा अपना परिवार है

पूर्वोत्तर में रेल विकास सुपरफास्ट स्पीड से बढ़ेगा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 500 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, उनमें सिलीगुड़ी भी शामिल है। इन 10 सालों में हम पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के रेल विकास को पैसेंजर्स से एक्सप्रेस स्पीड तक ले आए हैं। हमारे तीसरे कार्यकाल में ये सुपरफास्ट स्पीड से आगे बढ़ेगा।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में किया था अच्छा प्रदर्शन

इस माह पिछली दो यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री दक्षिणी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों– हुगली, नादिया और उत्तरी 24 परगना गये थे जहां तृणमूल की मजबूत पकड़ मानी जाती है। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी पश्चिमी बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Written By: Vineet Attri 

Arvind Kejriwal: विधानसभा में दिल्ली सीएम ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- ‘अगर भगवान राम इस युग में होते तो बीजेपी…’
अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने ईडी और सीबीआई पर उठाए सवाल, हमेशा के लिए कर देनी चाहिए खत्म

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।