NED VS AFG: मैदान में आज उतरेंगी अफगानिस्तान-नीदरलैंड की टीमें, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत?

NED VS AFG: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज (3 नवंबर को) अफगानिस्तान और नीदलैंड्स के बीच 34वाँ मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने के लिए ये मैच बहुत ही अहम मैच है।

कैसी होगी लखनऊ की पिच और मौसम?

NED VS AFG:  वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ की पिच सबसे लो स्कोरिंग में एक रही है। पिच आईपीएल के समय से काफी बेहतर हुई है लेकिन अभी भी यहां रन बनाना आसान नहीं है। भारत की विस्फोटक बैटिंग यहां सिर्फ 229 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड तो 129 रन पर ही ऑलआउट हो गई। रात में इकाना स्टेडियम पर बैटिंग और भी मुश्किल हो जाती है। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। पहले खेलते हुए 225-250 का स्कोर विनिंग टोटल साबित होगा।

मौसम की बात करें तो यहां बारिश की संभावना नहीं है। मैच के समय आसमान साफ रहेगा। ऐसे में पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा। लखनऊ में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। हालांकि दोपहर में अभी भी अच्छी धूप हो रही है। दिन का तापमान 23 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। मैच की दूसरी पारी में ओस की संभावना रहेगी।

NED VS AFG:  दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल/नजीबुल्ला जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक/नूर अहमद, फजलहक फारुकी ।

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, वेस्ले बरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन ।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Varanasi: BHU में गन प्वाइंट पर हुई छात्रा के साथ दरिंदगी, घटना के बाद स्टूडेंटस् ने किया धरना प्रदर्शन

Antony Blinken: अमेरिकी विदेश मंत्री इस महीने आएंगे भारत, राजनाथ-जयशंकर से करेंगे मुलाकात

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।