Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 7–8 चरणों में होगा, 13 मार्च के बाद हो सकते है चुनाव

लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गयी है। इसी बीच चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग (ईसीआई) 13 मार्च के बाद चुनाव का ऐलान हो सकता है। इस बार सात से आठ चरणों में मतदान होने के आसार है। मार्च के पहले सप्ताह में ईसीआई जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकता है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के संवेदनशील बूथों की लिस्ट मांगी है।

केंद्रीय चुनाव निकाय के अधिकारी अभी तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया जाएगा। राज्य का दौरा 13 मार्च से पहले पूरा होने वाला है।आयोग पिछले कुछ महीनों से तैयारियों का आकलन करने के लिए सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ नियमित बैठकें कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सीईओ ने समस्या वाले क्षेत्रों, ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की उनकी आवश्यकता, सीमाओं पर कड़ी निगरानी को सूचीबद्ध किया है। अधिकारियों ने कहा कि विशेष रूप से, चुनाव आयोग इस साल चुनावों के सुचारू संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने की योजना बना रहा है।

96.88 करोड़ लोग लेंगे हिस्सा

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में 96.88 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 1.85 करोड़ लोगों को वोट डालने के लिए रजिस्टर्ड किया गया है।

दौरा पूरा होने के बाद चुनाव की घोेषणा

चुनाव आयोग के आधिकारिक सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईसीआई चुनाव की तैयारियों को लेकर विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है। दौरा पूरा होने के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी। सभी राज्यों का दौरा 13 मार्च तक खत्म हो सकता है।

लोकसभा चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेल‍िजेंस का इस्‍तेमाल

र‍िपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने मई से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकता है। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करने और हटाने के लिए ईसीआई के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक व‍िभाग भी बना सकता है।

चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर झूठी और भड़काऊ सामग्री को हटाने का काम तेजी से किया जाएगा और यदि कोई पार्टी या उम्मीदवार नियमों का उल्लंघन करना जारी रखता है, तो आयोग कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है, जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को खातों को निलंबित करने या उन्हें ब्लॉक करने के लिए कहना।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Ind V Eng 4th Test match: पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन
Loksabha Election 2024: ठंडे बसते में चला गया चौधरी का गठबंधन, जयंत का क्या हो सकता है अगला स्टैंड?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।