Ind V Eng 4th Test match: पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन

Ind V Eng 4th Test match:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज 23 फरवरी को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए है। इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर शतकवीर जो रूट 106 रन और ओली रोबिन्सन 31 रन बना कर क्रीज पर नाबाद हैं।

Ind V Eng 4th Test match: टॉस जीत कर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी

 

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने जैक क्राउली और बेन डकेट आए थे।इंग्लैंड की शुरुआत ठीक रही 7 ओवर तक उनका कोई विकेट नहीं गिरा था। बिना किसी नुकसान इंग्लैंड का स्कोर 37 रन हो गया था। उसके बाद जैक क्राउली 32 रन बनाकर आउट हो गए। उनके थोड़ी देर बाद ही बेन डकेट 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके साथ ओली पोप को अपना डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। ओली पोप अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।उनके बाद अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को 38 रन के निजी स्कोर का लौट कर दिया।

बेयरस्टो के बाद बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी कुछ खास नहीं कर से और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने पारी को संभाला ही था की वो अपना अर्धशतक पूरा किए बिना 47 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।फॉक्स के बाद बैटिंग करने आए टॉम हेर्टले को सिराज ने 13 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर चलता किया।

आकाश दीप ने लिए शानदार तीन विकेट

टीम इंडिया के अपना डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल करें जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 सफलता प्राप्त की है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 1 -1 सफलता प्राप्त हुई है।

जो रूट ने ठोका शानदार शतक

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा है। रांची में भारत के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 219 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अपना शतक बनाया है। आपको बता दें कि जो रूट ने अपना ये शतक विषम परिस्थितियों में बनाया है।

आकाश दीप का हुआ डेब्यू

राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम में महज एक चेंज के साथ मैदान पर उतरी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू किया है। आकाश दीप भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें ख‍िलाड़ी बन गए हैं। 27 वर्षीय आकाश दीप को टेस्ट कैप हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने अपने हाथों के कैप पहनाई।आकाश दीप मूलत: बिहार के डेहरी के रहने वाले हैं, लेक‍िन वो घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है।

चौथे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: ठंडे बसते में चला गया चौधरी का गठबंधन, जयंत का क्या हो सकता है अगला स्टैंड?
IPL 2024 Schedule: IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी,CSK और RCB के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मुकाबला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।