MP Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी के बैतूल में विजय संकल्प महारैली को किया संबोधित, क्यों राहुल गांधी पर बोला हमला?

MP Election 2023: सरदार करार दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार (14 नवंबर, 2023) को मध्य प्रदेश के बैतूल में ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने खुद को मूलतः पार्टी संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि कितना ही बड़ा नेता क्यों न आता हो, लेकिन सुबह 11 बजे चुनाव की सभा करना लोहे के चने चबाने जैसा काम होता है, लेकिन आपने तो कमाल ही कर दिया है।

MP Election 2023: बीजेपी की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में मोर्चा संभाला, तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभाएं रखी गईं।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी को किस बयान पर घेरा?

MP Election 2023: पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल पर भी तंज कसे. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है।

अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।’

पीएम मोदी बोले अब 3 हजार करोड़ के मोबाइल.. 

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो भारत में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये से कम के मोबाइल फोन बना करते थे। जबकि आज भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं। आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है. त्योहारों के अवसर पर भारत में बने उत्पाद, भारतीयों के बनाए उत्पाद खरीद रहा है। लेकिन क्या कांग्रेस के किसी भी नेता ने लोकल के लिए वोकल होने को कहा?’

उन्होंने कहा, “मैं MP के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से कहूँगा कि का कॉन्ग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है, आप ईमानदारी से काम करते रहें। MP में आज भी भाजपा है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा सरकार ही है।

2014 में आपने मुझे देश की सेवा के लिए दिल्ली भेजा था। उसके बाद साल दर साल, दिनों-दिन कॉन्ग्रेस की नफरत मोदी के लिए बढ़ती ही जा रही है। पहले जो 2 गाली देते थे, आज वो मोदी को 20 गालियाँ दे रहे हैं। ये गालियाँ और नफरत, मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए झेल रहा हूँ।”

जनजातीय गौरव दिवस पर शुरू होगी महत्वपूर्ण योजनाएं

MP Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि कल ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर जनजातीय समाज के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना भी केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश भाजपा ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के लिए शानदार संकल्प पत्र जारी किया है और ये संकल्प पत्र मध्य प्रदेश के लोगों का विकास पत्र है।

उन्होंने ऐलान किया कि जनजातीय समाज बाहुल्य ब्लॉक में एकलव्य आवासीय विद्यालय, हर आदिवासी जिले में एक मेडिकल कॉलेज, लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ पक्के आवास, किसानों के धान और गेहूं की MSP के लिए भी MP भाजपा की गारंटी की चारो तरफ वाहवाही हो रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे दिल में जनजातीय समाज के लिए जगह है, इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा। बकौल पीएम मोदी, इसीलिए जनजातीय समाज के गाँव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कल पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगा।

जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई: PM मोदी

MP Election 2023: उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते हैं।

ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने का, नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने का, कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को फिर कभी भी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगा देने का, आपको याद रखना है कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है, लूटना जानता है। जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई।’

Written By: Vineet Attri

ये भी पढे़ें..

Uttarakhand: उत्तरकाशी में सुरंग धंसने पर सीएम धामी और पीएम मोदी की नज़र, 40 मजदूर फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Air Pollution: दिल्ली की हवा के साथ-साथ पानी भी हुआ खराब, यमुना में दिखा जहरीला झाग; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।