Rahul Gandhi: जाति जनगणना पर अखिलेश ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- “X-RAY नहीं अब MRI का आ गया टाइम”

Rahul Gandhi: आधुनिक तकनीक की दुनिया में, जहां एमआरआई (MRI) के सुगमता और तथ्यसंग्रहण की क्षमता में वृद्धि हो रही है, वहीं कुछ नेता जाति जनगणना के महत्व को लेकर विचार कर रहे हैं। राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा, “जब हमारे पास एमआरआई है, जो एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की सबसे गहरी जाँच कर सकता है, तो हमें जाति जनगणना की आवश्यकता क्यों है?” उन्होंने कहा कि यह एक पुरानी प्रवृत्ति है जो समाज को नकारात्मकता की ओर मोड़ रही है।

Rahul Gandhi: वहीं अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जाति जनगणना एक सामाजिक समरसता बनाए रखने का माध्यम है और यह लोगों को समाज में समाहित करने में मदद करती है।” उन्होंने इसे एक न्यायपूर्ण प्रक्रिया बताया और कहा कि इससे जाति आरक्षण की जरूरत प्रकट होती है, जिससे समाज के कमजोर वर्ग को सहारा मिलता है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

Rahul Gandhi: अखिलेश यादव ने कहा, “सबसे बड़ा चमत्कार यह है कि कांग्रेस जाति जनगणना के बारे में भी बात कर रही है। जो लोग एक्स-रे के बारे में बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के बाद जाति जनगणना बंद कर दी थी।” उन्होंने आगे कहा जातियों की गिनती तीन महीने में की जा सकती है। सारा डेटा उपलब्ध है सभी के पास आधार कार्ड हैं। इसमें समय क्यों लगेगा?”

वहीं राहुल गांधी के एक्सरे को पुराने जमाने की तकनीक बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज सीटी स्कैन है, एमआरआई स्कैन है। यदि उसी समय एक्सरे हो गया होता तो इतनी बड़ी खाई नहीं होती। 5 फीसदी लोगों पर देश की 60 पर्सेंट दौलत चली गई। यह कैसे हो गया और किसने किया? यह पुरानी सरकारों की गलत नीतियों के कारण हुआ।

आज एमआरआई की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि जब कभी समाजवादियों को मौका मिलेगा, सबसे पहले जाति जनगणना कराई जाएगी। कांग्रेस वह पार्टी है, जिसने आजादी के बाद जाति गणना नहीं कराई। अखिलेश यादव ने इस दौरान मोदी सरकार पर भी हमला बोला है।

क्या चल रहा है गठबंधन के भीतर?

Rahul Gandhi: जाति जनगणना को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच बढ़ती दरार को बीजेपी भी बारीकी से नजर रख रही है। अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा,”आजकल INDI गठबंधन के भीतर क्या चल रहा है? अब एक नया अध्याय मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक लड़ाई देखी जा सकती है। अखिलेश यादव कहते हैं कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है। कांग्रेस ने हमें धोखा दिया।

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा,”दोनों पार्टियां एक-दूसरे की ही पोल खोल रहे हैं। इस गठबंधन का कोई वैचारिक मिशन या विजन नहीं है”। अखिलेश यादव जी ने जो कहा है वो तथ्यात्मक तौर पर सही है।उन्होंने आगे कहा,”अगर राहुल गांधी जाति जनगणना को समाज का एक्स-रे बता रहे हैं तो फिर जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इसे क्यों रोका था? इसका जवाब राहुल गांधी को अखिलेश यादव को देना चाहिए।”

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

MP Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी के बैतूल में विजय संकल्प महारैली को किया संबोधित, क्यों राहुल गांधी पर बोला हमला?
Uttarakhand: उत्तरकाशी में सुरंग धंसने पर सीएम धामी और पीएम मोदी की नज़र, 40 मजदूर फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।