Uttarakhand: उत्तरकाशी में सुरंग धंसने पर सीएम धामी और पीएम मोदी की नज़र, 40 मजदूर फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में रविवार से ही लगभग 40 लोग फंसे हुए हैं।इन लोगों को निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं लेकिन बार-बार मलबा आ जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है। ऐसे में अब इन लोगों को निकालने के एक माइल्ड स्टील पाइप डाला जा रहा है।

Uttarakhand: इसी पाइप के जरिए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इस सुरंग में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। बताया गया है कि अंदर फंसे लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें-खाने-पीने की चीजें लगातार मुहैया कराई जा रही हैं।

Uttarakhand: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह निर्माणाधीन सुरंग का सिलक्यारा की ओर से मुहाने से 270 मीटर अंदर करीब 30 मीटर का हिस्सा भूस्खलन से ढह गया था और तब से 40 श्रमिक उसके अंदर फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए युद्वस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है।

टनल हादसे पर सीएम धामी और पीएम की नजर

Uttarakhand: उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। मैंने घटनास्थल का दौरा किया था, और मैंने अंदर फंसे लोगों के परिवार के सदस्यों से भी बात की भोजन, पानी और अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

पीएम मोदी भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि पीएम मोदी ने दूरभाष के माध्यम से सिल्क्यारा के पास निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना में फंसे श्रमिकों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत कराया।

आपको बता दें कि निर्माणाधीन सुरंग में ऊपर से लगातार गिर रही मिट्टी बचाव अभियान में रुकावट पैदा कर रही है। ऐसे में अब पाइप डाला जाएगा, ताकि मलबे को रोका जा सके। मशीन खुदाई करके पाइप डालेगी। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने उम्मीद जताई कि मंगलवार रात या बुधवार तक सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी एस पंवार ने कहा कि सुरंग के पास एक छह बिस्तरों का अस्थायी चिकित्सालय तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौके पर 10 एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीमें भी तैनात कर दी हैं जिससे फंसे श्रमिकों को बाहर निकलने पर उन्हें तत्काल चिकित्सकीय मदद दी जा सके।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Tiger 3: फिल्म ने दो दिन में किया 100 करोड़ का कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल; जवान और गदर 2 को छोड़ा पीछे
Uttar Pradesh: लखनऊ में बदमाशों का बड़ा हमला, PAC इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।