Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की चौथी लिस्ट की जारी, जानिए कौन-कौन है उम्मीदवार?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने आज चौथी सूची जारी कर दी। भाजपा की यह सबसे छोटी सूची है। एक रात पहले कांग्रेस से भाजपा ज्वॉइन करने वाले रामनिवास मीणा को टिकट दिया गया है। इससे पहले भाजपा 200 में से 182 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। गुरुवार को 58 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी।भाजपा की छठी सूची में टोडाभीम से रामनिवास मीणा और शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया गया है।

Rajasthan Election 2023: शिव से रविंद्र भाटी के नाम पर चर्चा जोरों पर थी लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीणा के भाजपा में शामिल होने की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पूर्वी राजस्थान के ख्यात समाजसेवी रामनिवास मीणा (टोडाभीम) भाजपा परिवार के सदस्य बन गये।उन्होंने बताया कि मीणा को ‘पानी वाले बाबा’ के उपनाम से जाना जाता है।

कितने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है बीजेपी?

Rajasthan Election 2023: इससे पहले पार्टी ने गुरुवार को राजस्थान के लिए अपने 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी की थी। इस तरह से भाजपा राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक जारी चार सूचियों में कुल मिलाकर 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

भाजपा ने 10 अक्टूबर को अपनी पहली सूची जारी की थी। बीजेपी की पहली सूची में कुल 41 प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए। जिनमें पार्टी के सात सांसदों के नाम भी शामिल थे लेकिन राजस्थान की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिली थी।

भाजपा की दूसरी लिस्ट कब हुई थी जारी?

Rajasthan Election 2023: 21 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 83 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया गया था। इस लिस्ट में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को झालरापाटन से टिकट मिला था। जबकि बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को नागौर से प्रत्याशी बनाया गया था। वहीं भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार बनाया गया।

शंकर लाल शर्मा को फिर मैदान में उतारा

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने दौसा निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर शंकर लाल शर्मा को मैदान में उतारा है, जहां वर्तमान में कांग्रेस के मुरली लाल मीना का शासन है। 2018 में भाजपा के शंकर लाल शर्मा 48,056 वोटों से मीणा से हार गए थे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 83 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी।

6 सीटों पर इन उम्मीदवारों को उतारा

Rajasthan Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी ने बीती देर रात अपने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की ओर से जारी इस लिस्ट में कपासन से आनंद राम खटीक, आसींद से धनराज गुर्जर, खाजूवाला से जयप्रकाश, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्रोई और बीकानेर पश्चिम से मजीज खोखर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Kangana Ranaut: राजनीति में एंट्री लेने वाली है कंगना, बोली- “श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लडू़ंगी”
IND VS SL: विराट गिल और अय्यर के बाद चला शमी और सिराज का मेगा शो, श्रीलंका को 302 रनों से रौंदा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।