IND VS SL: विराट गिल और अय्यर के बाद चला शमी और सिराज का मेगा शो, श्रीलंका को 302 रनों से रौंदा

IND VS SL: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का 33वां मैच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए। श्रीलंका की टीम महज 55 रनों पर सिमट गई। भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

IND VS SL: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान रोहित शर्मा को पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह चार रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी निभाई।

भारतीय खिलाड़ियों का बहतरीन प्रदर्शन

IND VS SL: शुभमन गिल ने 92 और विराट कोहली ने 88 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 82 रन कूटे। केएल राहुल 21 बना के आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके वो महज 12 रन बना के चलते बने। मोहम्मद शमी दो रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ 24 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा रन आउट हो गए। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने पांच विकेट झटके। जबकि चमीरा को एक विकेट मिला।

358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई। इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। सबसे ज्यादा 14 रन कसून रजिता ने बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

बेबस और लाचार नजर आए श्रीलंका के बल्लेबाज

IND VS SL: भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया। खासकर, भारतीय तेज गेंदबाजों का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए।

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। भारत की इस सफलता और लगातार जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी।

IND VS SL: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंता महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

NED VS AFG: मैदान में आज उतरेंगी अफगानिस्तान-नीदरलैंड की टीमें, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत?
Varanasi: BHU में गन प्वाइंट पर हुई छात्रा के साथ दरिंदगी, घटना के बाद स्टूडेंटस् ने किया धरना प्रदर्शन
 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।